*युवा व्यापारी मंडल द्वारा कोठी के पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर पत्रकारो ने सौपा ज्ञापन कार्यवाही की मांग की*
तहसील कोठी जिला सतना मध्य प्रदेश

*कोठी ब्रेकिंग्*
*युवा व्यापारी मंडल द्वारा कोठी के पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर पत्रकारो ने सौपा ज्ञापन कार्यवाही की मांग की*
सतना जिले के कोठी तहसील में युवा व्यापारी युवक मंडल ने कोठी के पत्रकारो पर परेशान करने व्यपारियो से वसूली सहित असमाजिक तत्व जैसे गम्भीर आरोप लगाते हुए लेटर जारी कर शिकायत की गई जबकी कोठी में पत्रकारो ने इस कोरोना महामारी में प्रशासन व व्यपारियो का सहयोग करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो को जागरूक करते रहे ऐसे आरोप लगाकर युवा व्यापारी मंडल ने पत्रकारों की भावना को ठेस पहुचाई गई
जबकि व्यापारी संघ द्वारा सम्मान किया गया है पत्रकारो व प्रशासन का लेकिन कुछ थातकठित युवा व्यपारियो के लोगो द्वारा निजी खुन्नस के कारण की गई शिकायत शुत्रो की माने तो जिस युवा व्यापारी मंडल ने शिकायत की है उसका रजिस्ट्रेशन तक रिनुअल नहीं है।साथ ही इस मंडल में जुड़े लगभग सदस्य ने स्तीफा भी दे चुके हैं
इस मंडल की घ्रणित गतिविधियों व भावनाओ के कारण साथ ही कोठी का लगभग व्यापारी युवा व्यापारी मंडल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से परेशान हैं।संस्थापक बलदाऊ ताम्रकार ने बताया कि राजनैतिक व गलत सोच के कारण उन्होंने भी दिया था स्तीफा। कोठी के पत्रकारों ने थाना प्रभारी कोठी सेसमणि पटेल व तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा को ज्ञापन सौंप कर फ़र्जी आरोपों की जांच कर सख्त कार्यवाही की माग की है जल्द कार्यवाही न होने की स्थित में कोठी के पत्रकार धरना प्रदर्शन करने को होंगे मजबूर।
तहसील कोठी से पियूषा सिंह बघेल की रिपोर्ट