Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरजबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जमथान पंचायत में लटका मिला ताला, सुशासन तिहार में भी जनता बेहाल शिकायत लेकर लौटे खाली हाथ

जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान पंचायत में लटका मिला ताला, सुशासन तिहार में भी जनता बेहाल शिकायत लेकर लौटे खाली हाथ

(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की सच्ची खबरें)

शिकायतें लेकर पहुँचे लोग लौटे खाली हाथ, अधिकारियों की गैरहाजिरी पर उठे सवाल

छत्तीसगढ़ राज्य जिला (एमसीबी)
विकासखंड भरतपुर की ग्राम पंचायत जमथान में पंचायत कार्यालय लगातार बंद रहने से आमजन परेशान हैं।

सुशासन तिहार के तहत ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय पहुँचे, लेकिन वहाँ उन्हें बंद दरवाजे और ताले का सामना करना पड़ा। अधिकारी और कर्मचारी नदारद थे, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

पंचायत कार्यालय के बाहर कर्मचारी ही आवेदन पत्रों की जांच करते दिखाई दिए

लेकिन कार्यालय खुला न होने के कारण दस्तावेजों की जांच और समाधान की प्रक्रिया बाधित रही।

यह स्थिति तब है जब शासन-प्रशासन द्वारा सुशासन तिहार में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्यालय बंद रहना यहां आम बात हो गई है। सचिव और अन्य कर्मचारियों की मनमानी के चलते जनता को बार-बार भटकना पड़ रहा है।

बीडीओ के माध्यम से सचिवालय की लापरवाही की शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि ऐसे ही हालात रहे तो सुशासन तिहार महज एक दिखावा बनकर रह जाएगा।

शासन से मांग की गई है कि ग्राम पंचायत कार्यालयों की कार्यप्रणाली की निगरानी की जाए और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।.

Related Articles

Back to top button