ग्राम कंजिया में जन समस्या एवं समाधान शिविर का कार्यक्रम किया गया आयोजित
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

ग्राम कंजिया में जन समस्या एवं समाधान शिविर का कार्यक्रम किया गया आयोजित
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की सच्ची खबरें)
भरतपुर, एमसीबी:
भरतपुर जिले के विकासखंड अंतर्गत ग्राम कंजिया में जन समस्या एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और उनका मौके पर समाधान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया।
शिविर में क्षेत्रीय विधायक, सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमनती सिंह, विभागीय अधिकारी, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की और कई मुद्दों का समाधान मौके पर ही किया गया।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमनती सिंह ने जनसमुदाय की आवाज बनकर हर मुद्दे को सामने रखा और शासन-प्रशासन से संबंधित आवश्यक सूचनाएं ग्रामीणों तक पहुंचाईं। उन्होंने ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देते हुए ग्राम कंजिया में स्टेडियम की घोषणा भी की, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने सराहा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के समन्वय से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि शासन जनता की आवाज सुनने और उसके निराकरण के लिए तत्पर है।