कैलवारा पंचायत के अंतर्गत सूफी संत नगर के आसपास रह वासियों में बना आस्था का केंद्र
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कैलवारा पंचायत के अंतर्गत सूफी संत नगर के आसपास रह वासियों में बना आस्था का केंद्र
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी ग्राम पंचायत कैलवारा के अंतर्गत सूफी संत नगर में जहां आस-पास के रहवासियों का आस्था का केंद्र बना हुआ
हनुमान जी का चबूतरा एवं चबूतरे के ही अंदर सिद्ध महाराज का स्थान स्थित है उसी के बीचो-बीच विशालकाय का बट वृक्ष था जिससे लगा हुआ सुनील चक्रवर्ती का गृह कार्य निर्माण चल रहा है
जिसके चलते हुए आस्था का केंद्र बना हुआ
चबूतरा करीब लगभग 20वर्ष पुराना चबूतरा नामक मंदिर को कल रात अचानक सुनील चक्रवर्ती के द्वारा तोड़कर एवं बट वृक्ष को काटकर मंदिर के स्थान को अपना हक बता कर चबूतरे को नष्ट कर दिया जहां एक तरफ शासन आस्था केंद्र को सजाने में लगी हुई है
पर्यावरण जैसे अनेकों जतन आए दिन नए-नए वृक्षारोपण कराकर किया जा रहा है
वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो सुनील चक्रवर्ती जैसे लोग अपने चंद फायदे के लिए आस्था बने केंद्रो को भी मिटाने में एक पल भी देरी नहीं लगते देखने की बात यह है कि अब प्रशासन का ध्यान इस तरफ कब तक आता है
अपने चंद फायदे के लिए सुनील चक्रवर्ती जैसे लोग ऐसे ही आस्था के केंद्रो को नष्ट करते रहेंगे।।