*निर्माणाधीन पीएम आवासों का सीईओ जिला पंचायत ने निरीक्षण कर शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

निर्माणाधीन पीएम आवासों का सीईओ जिला पंचायत ने निरीक्षण कर शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/8 जनवरी 2022/
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने शुक्रवार को जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत देवरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन पीएम आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मेहताब सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो निर्माणाधीन आवास है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि पीएम आवास में मटेरियल उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जो भी पात्र व्यक्ति है उन्हें मुहैया कराया जाए। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से मेहताब सिंह ने ग्राम पंचायत धनगंवा में निर्माणाधीन पीएम आवास का निरीक्षण कर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राहियों से कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि जो 15 वर्ष के बच्चे हैं और स्कूल नहीं जाते हैं उन्हें भी कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं जिससे कोरोना महामारी से सुरक्षित हो सके तथा कोविड अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण एवं कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन संक्रमण से खुद को सुरक्षित करते हुए दूसरों को भी सुरक्षित करें।




