थाना माधवनगर पुलिस ने अवैध मदिरा बेचने एवं पीने पिलाने वालो के खिलाफ की ताबडतोड कार्यवाही
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना माधवनगर पुलिस ने अवैध मदिरा बेचने एवं पीने पिलाने वालो के खिलाफ की ताबडतोड कार्यवाही
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
(दिनांक: 11/03/25)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में होली पर्व मे कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण हेतु पुलिस की सक्रियता बढी, अवैध मदिरा बेचने, पीने, पिलाने वालो के विरूध्द ताबडतोड कार्यवाही ।
श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर पुलिस स्टाफ ने कुल 18 प्रकरण पंजीबध्द कर करीबन 32 लोगे के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय का रास्ता दिखाया है।
घटना विवरण – दिनांक 10/03/25 को शायं कालीन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डहरिया द्वारा पुलिस बल को होली त्योहार मे शांतिपूर्ण रूप से बनाने हेतु आवश्यक गाईडलाईन बताया जाकर अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले, अवैध शराब बिक्री करने वाले, अवैध रूप से शराब पिलाने वाले व्यक्तियो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिनके आदेश के पालन मे टीम गठित कर अलग अलग जगहो मे दबिश दी गई
जो कुल 32 लोगो के विरूध्द 18 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत पंजीबध्द किया जाकर माननीय न्यायालय भेजा गया है साथ ही फ्लैग मार्च की कार्यवाही की जाकर आम जनो को बल प्रदर्शित कर सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है
तथा शान्ति पूर्वक त्योहार मनाने हेतु समझाईश दी गई है।