*थाना बदेरा के नये थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक के पदभार संभालते ही अवैध तस्कर अपराधी हो रहे हैं भयभीत*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*थाना बदेरा के नये थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक के पदभार लेते ही अपराधी हुए भयभीत*
मामला सतना जिले के बदेरा थाना से आज चैत्र की रामनवमी का प्रथम दिवस है वा बदेरा थाने की कमान राजेंद्र पाठक जी ने क्या सम्हाली कमान सम्हालते ही बदेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भय व्याप्त लोगो कि सुगबुगाहट प्रारंभ हो चुकी हैं
अपराधी प्रवत्ति के लोग जहा भयभीत दिखे वही अवैध व्यापार करने वाले गाजा दारू शराब बेचने वाले भी भय भीत हो चुके है कि अब क्या होगा क्यों कि राजेंद्र पाठक पहले भी बदेरा की कमान सम्हाल चुके हैं वा उनके कार्य करने की छमता से छेत्र के लोग भली भाती परिचित भी है
जिन्हे ना नेताओ का डर रहता ना ट्रांसफर होने का टेंशन हा काम करने का जनून वा अपराधियो को पकड़ने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ते और अपराधियो को पकड़कर उनके उचित स्थान पर भेजने में भी माहिर है
थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक जी वही आज आमजनता खुशी महसूस कर रही है तो अपराधी भय से काप रहे है
देखने की बात यह है कि बदेरा थाना की कमान दूसरी बार सम्हालते ही दूसरा कार्यकाल किस तरह से बनाते हैं।
वही कुछ लोग योग्य वा होनहार थाना प्रभारी को बदनाम करने की कूट रचित योजना भी बनाने में लगने जा रहे है आगे वक्त ही बताएगा कि सच्चाई या बुराई मे जीत किसकी होती हैं।
सतना जिला से ब्यूरो चीफ रितिक साहू की रिपोर्ट