*मनेंद्रगढ़ मेन मार्केट में सब्जी व्यापारियों की सब्जी लगाने से आने जाने वाले जनता एवं नगर पालिका को हो रही है काफी परेशानी*
तहसील मनेंद्रगढ़ कोरिया जिला छत्तीसगढ़

मनेंद्रगढ़ मेन मार्केट में सब्जी व्यापारियों की सब्जी लगाने से आने जाने वाले जनता एवं नगर पालिका को हो रही है काफी परेशानी
*मनेंद्रगढ़ मेन मार्केट में सब्जी व्यापारियों के द्वारा रोड में सब्जी लगाने से आने जाने वालों को होती है समस्या समस्या। बाजार में दुकान लगाने से जनता के साथ नगरपालिका मनेंद्रगढ़ की टीम है परेशान*
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में फुटकर सब्जी व्यापारियों को शहर में सब्जी बेचने कें लिए परेशान होना पड़ रहा है सब्जी व्यापारियों और प्रशाशन को रोड में सब्जी बेचने से लगता है जाम जिससे आम जन हो रहे परेशान मुख्य नगरपालिका अधिकारी के आदेशानुसार राजस्व टीम और पुलिस टीम के द्वारा आऐ दिन सब्जी वालों को करते है
हटाने का कार्य लेकिन सब्जी ठेला वाले नही मानते है ये बोला जाता है और समझा जाता है कि सब्जी मंडी में हि सब्जी की दुकान लगाया जाए लेकिन कुछ ठेले पर सब्जी बेचने वाले घुम फिर कर मेन मार्केट पर ही सब्जी बेचने आ जाते हैं
जिन्हें देखकर सभी ग्रामीण सब्जी व्यापारी मेन मार्केट आकर दुकान लगा लेते हैं। ऐसे में दुर गांव से आए ग्रामीण सब्जी व्यापारी को बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आपको बता दें कि आज मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में नगरपालिका परिषद और पुलिस विभाग ने सभी फुटकर सब्जी व्यापारियों को बाजार से सब्जी मंडी में दुकान लगाने के लिए भगाया गया जिसमें बहोत सी ग्रामीण सब्जी व्यापारी सब्जियों का नुक़सान हुआ।
उल्लेखनीय है कि नगरपालिका परिषद ने लाखों रुपए व्यय करके सब्जी मंडी तैयार कि है।