राजनीतिक नेताओं से परेशान होकर जनता-जनार्दन मतदान का किया बहिष्कार
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

राजनीतिक नेताओं से परेशान होकर जनता-जनार्दन मतदान का किया बहिष्कार
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की ख़ास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना मैहर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बडरी ग्राम ग्राम सुकवारी की जनता जनार्दन कई सालों से लगातार सड़क की समस्या को लेकर परेशान हो रहे थे जिसमें वोट डालने से बहिष्कार किए थे अपने मांगों को लेकर अड़े रहे जब मैहर कलेक्टर रानी बाटेड एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल मौके पर पहुंचकर
जनता की समस्याएं सुनकर समझाइश देते हुए उनके मांगों को आश्वासन देते हुए कहा चुनाव के बाद यह मांगे आपकी पूर्ण होगी कड़ी मशक्कत के बाद समझाइए देने के बाद दोपहर लगभग 1:30 बजे के वहां की जनता जनार्दन संतुष्ट होकर मतदान करते हुए नजर आए
राजनीतिक नेताओं के कारण जनता निराश हो जाती है वही गरीब जनता राजनीतिक नेताओं को अपना भगवान मानकर अपना कीमती मतदान समर्पित कर देते हैं और वहीं राजनीतिक नेता जनता का दुख सुख सब कुछ भूल कर 5 साल अपनी जेब भरने में अपनी अहम भूमिका निभा देते हैं और गरीब व्यक्ति डर-डर की ठोकर खाता रहता है क्या इसी को राजनीति कहते हैं
साहब ऐसे लोग राजनीतिक का चोला पहनकर के नेता के नाम पर कलंक है और ऐसे ही नेता पार्टी का नाम बदनाम करते हैं पार्टी समझ नहीं पाती और ऐसे ही भ्रष्ट नेताओं को टिकट दे देती है और जनता जनार्दन नेताओं से नफरत करती है पार्टी से नहीं
कृपया ऐसी खबरों को पढ़ने के लिए बने रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ