*ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक हुआ दुर्घटना ग्रस्त*
डोला जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक हुआ दुर्घटना ग्रस्त*
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
डोला– रामनगर थाना अंतर्गत फुलवारीटोला टर्निग में कटनी की ओर से चलकर रायपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक CG21M-1572 का ट्रक फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल को तोड़ते हुए पलट गई जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा 108 को दी गई जब तक 108 मौके पर पहुँचती ग्रामीणों द्वारा ट्रक में फसे चालक सुदरलाल केवट,व हेल्फर जितेंद्र केवट को ट्रक से बाहर निकाल लिया गया था।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची 108*
108 में पदस्थ मेडिकल टेक्नीशियन दीनदयाल जायसवाल व चालक दिलीप तिवारी द्वारा जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदत से दोनों घायल को बिजुरी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।
पूर्व में हुई घटना में जा चुकी है कई जाने
फुलवारी टोला टर्निग जो अंधा मोड़ के नाम से जाना जाता है जहां पूर्व में हुई दुर्घटनाओं में कई जाने भी जा चुकी हैं भारी-भरकम वाहन अक्शर इस मोड़ में दुर्घटना का शिकार हो रहे है जिसको देखते हुए ग्रामीणों द्वारा झिरिया टोला से लेकर भेड़वानाला तक हर टर्निंग पॉइंट पर बोर्ड लगाने की मांग की जा रही है।