*निशुल्क पंजीयन हार्टफुलनेस संस्थान से पूज्य दाजी 22 जून को कराएंगे यौगिक दिव्य ध्यान साधना*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*निशुल्क पंजीयन हार्टफुलनेस संस्थान से पूज्य दाजी 22 जून को कराएंगे यौगिक दिव्य ध्यान साधना*
(पढ़िए जिला कटनी से ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
निःशुल्क पंजीयन के साथ साधक ले सकेंगे भाग
मध्य प्रदेश जिला कटनी में परम पूज्य दाजी “ग्लोबल गाइड’’ श्री रामचंद्र मिशन ,हार्टफुलनेस संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष का कटनी आगमन दिनांक 22 जून 2023
को निश्चित हुआ है।
पूज्य दाजी का सुबह 11 बजे कटनी आगमन होगा। सुबह 11 बजे 1 घंटे उनके सानिध्य में यौगिक ध्यान का अभ्यास कराया जाएगा और साधक यौगिक ध्यान के दिव्यता का अनुभव करेंगे l
पूज्य दाजी रामचंद्र मिशन परंपरा के गुरू परंपरा के चौथे उत्तराधिकारी है जिनके जिसकी शुरुवात सन 1945 में श्री बाबूजी महाराज द्वारा उत्तरप्रदेश के शाहजहापुर में हुई थी। हार्टफुलनेस ध्यान ह्रदय पर आधारित ध्यान प्रक्रिया है जिसे योगिक प्राणाहुति के द्वारा ध्यान के अभ्यासियों को कराया जाता है
यौगिक प्राणाहुति द्वारा ध्यान प्रक्रिया महाराजा दशरथ की 76 वी पीढ़ी से पूर्व मौजूद थी जिसका कालांतर में लोप हो गया इसी प्रक्रिया को पुनः खोज एवं प्रचारित आदिगुरु श्री लालाजी महाराज द्वारा किया गया। जिस परम्परा को रामचंद्र मिशन एवं हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा श्रीपूज्य दाजी द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस ध्यान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सिमित स्थान हैं अतः जो आध्यात्मिक स्वजन पूज्य संत श्री दाजी के सानिध्य में ध्यान करना चाहते है वो अपनी स्वीकृति मोबाइल नंबर क्रमश (आर के अग्रवाल ) व (संजय एन खंडेलवाल )के साथ निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं l इसके लिए सोशल ग्रुप एकात्म अभियान पर ओपन किया जा रहा है जिसमे साधक अपने नाम और मोबाइल नम्बर सहित स्वीकृति दें ताकि उनका का रजिस्ट्रेशन किया जा सके सके। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है: प्रति,
आदरणीय सम्पादक जी /प्रतिनिधि
निवेदन है कि जनहित में उक्त विज्ञप्ति का प्रकाशन अपने प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र में करते हुए एकात्म अभियान को सार्थक सहयोग प्रदान करेंगे l
🙏🙏 आर के अग्रवाल
कटनी से ज्योति तिवारी की रिपोर्ट खबर 24