मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कर्मचारी संघ के अभिनंदन समारोह में की बड़ी घोषणाएं
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कर्मचारी संघ के अभिनंदन समारोह में की बड़ी घोषणाएं
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
स्वास्थ्य बीमा, सरकारी आवास और रिक्त पदों की भर्ती पर दिया जोर
मध्य प्रदेश जिला भोपाल में 18 मई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल में आयोजित
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के अभिनंदन समारोह में शिरकत करते हुए कर्मचारियों को कई बड़ी सौगातें दीं।
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की सुविधा और हित को ध्यान में रखते हुए चार अहम घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शासकीय कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने जा रही है
जिससे इलाज संबंधी आर्थिक बोझ को कम किया जा सकेगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के माध्यम से हर वर्ष नियमित रूप से परीक्षाएँ आयोजित कर नियुक्ति प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि कर्मचारियों के लिए
शासकीय आवासों की उपलब्धता को प्राथमिकता पर रखा जाएगा, ताकि उन्हें बेहतर आवासीय सुविधाएँ मिल सकें।
इसके अतिरिक्त प्रदेश में लोक परिवहन सेवा को सशक्त करने के उद्देश्य से जल्द ही नवीन बस सेवा योजना की शुरुआत की जाएगी
जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कर्मचारियों की भूमिका को राज्य के विकास की रीढ़ बताया और कहा कि शासन और जनता के बीच सेतु बनकर कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मान के पात्र हैं।




