*धौलपुर – दलित महिला से दुष्कर्म का मामला, आरोपी के परिजनों ने बताया झूठा।*
धौलपुर जिला राजस्थान

धौलपुर – दलित महिला से दुष्कर्म का मामला, आरोपी के परिजनों ने बताया झूठा।
धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव घड़ी हरजुपुरा में एक एक महिला द्वारा झूठे बलात्कार का मुकदमा दर्ज़ करा आरोपी को फसाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घड़ी हरजूपुरा के निवासी अशोक पुत्र कलुआ जाति जाटव पर उसी के परिवार की महिला सुनीता उर्फ अनिता जाटव पत्नी अमर सिंह जाटव निवासी घड़ी हरजुपुरा ने 10 नवंबर की रात्रि को घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया। दर्ज मामले पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और कोर्ट में महिला के 164 के बयान के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
आरोपी की मां एवं परिजनों का कहना है कि पूरा मामला झूठा है आरोपी के भाई मानूराम ने बताया कि उक्त महिला पहले भी गांव के 2 लोगों पर झूठे बलात्कार के मुकदमे लगा चुकी है जिनमें बाद में राजीनामा हो गया था। आरोपी की मां का रो रो कर बुरा हाल है उसका कहना है कि उसके बेटे को गलत रूप से फंसाया गया है उसे न्याय मिलन चाहिए।
उधर झूठा मामला बताने वाले घड़ी हरजूपुरा के ही 50 वर्षीय अमृतलाल एवं 32 वर्षीय कमल सिंह जाति जाटव ने शपथ पत्र दे कर से बातचीत में बताया कि पूरा मामला झूठा है यह महिला पूर्व में भी पहले बलात्कार के झूठे मुकदमे लगा चुकी है जिनमें बाद में राजीनामा हो गया।
उन दोनों का कहना है कि लगाए गए आरोपी को न्याय मिलना चाहिए।