*ग्राम लोहसरा में निस्वार्थ सेवा ग्रुप ने किया स्वच्छता अभियान का पहल ग्राम को बनाया स्वच्छ एवं सुंदर*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

ग्राम लोहसरा में निस्वार्थ सेवा ग्रुप ने किया स्वच्छता अभियान का पहल
ग्राम को बनाया स्वच्छ एवं सुंदर
रिपोर्टर:- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/बिजुरी
जिला अनूपपुर के नगर पालिका परिषद बिजुरी अंतर्गत ग्राम लोहसरा में निस्वार्थ सेवा ग्रुप कि टीम ने पहल करते हुए ग्राम को स्वच्छता अभियान के तहत साफ कर स्वच्छ बना दिया। आपको बता दें कि इससे पूर्व विडियो में देखा जा सकता है कि ग्राम के अंदर सड़कों और अन्य स्थानों में गंदगी का अंबार लगा हुवा था, जिसे निस्वार्थ सेवा ग्रुप के द्वारा कार्य करते हुए ग्राम को स्वच्छत और सुंदर बनाया गया।
टीम लीडर बृजेश बंसल के अगुवाई में हुवा कार्य
सूत्र बताते हैं की टीम लीडर बृजेश बंसल के अगुवाई में ग्राम को स्वच्छ बनाने का मिशन बनाया गया और तेजी से कार्य करते हुए एक दिन में ही कार्य को अंजाम देते हुए सुंदर बनाने का जो मिशन था उसे पूरा किया गया।
सीएमओ को दिखाया गया कार्य
विश्वास सेवा ग्रुप के द्वारा लोहसरा में ग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाते हुए अंतिम में सीएमओ नगर पालिका परिषद बिजुरी को दिखाते हुए ग्राम के स्थिति के बारे में बताया गया। आपको बता दें की यह ग्रुप निस्वार्थ भाव से अपने से कार्य करते हुए इस अभिनव पहल को पूर्ण कर ग्राम को स्वच्छता की ओर अग्रसर किया और प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन पर अपनी हम भूमिका निभाते हुए देश में कदम बढ़ाने की ओर कार्य किया।




