
*खुशियों की दास्तां जन सुनवाई में दिव्यांग को मिली खाद्यान्न पर्ची एवं सुरक्षा योजना का मिला लाभ*
(पढ़िए जिला रीवा ब्यूरो चीफ गीता ओझा की रिपोर्ट)
दिव्यांग अखिलेश को खाद्य सुरक्षा योजना का मिला लाभ
____________________________________________
आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जन सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। रीवा में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में रीवा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 44 लक्ष्मणबाग बिछिया निवासी अंबिका सोनी ने अपने दिव्यांग पुत्र अखिलेश सोनी को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ देने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिला आपूर्ति अधिकारी को आवेदन पत्र का सात दिवस में निराकरण के निर्देश दिए।
जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पाण्डेय द्वारा आवेदन पत्र में कार्यवाही करके आवेदिका के पुत्र को खाद्यान्न पर्ची स्वीकृत की गई। जन सुनवाई में कलेक्टर श्रीमती पाल ने आवेदक की माता को खाद्यान्न पर्ची प्रदान की। अब दिव्यांग आवेदक को हर माह 20 किलोग्राम खाद्यान्न उचित मूल्य दुकान से प्राप्त होगा। कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांग के परिवार को हर माह खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करें। जन सुनवाई के माध्यम से दिव्यांग अखिलेश को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिला।