*कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए खुले स्कूल*
धौलपुर जिला राजस्थान

कोरोना गाइडलाइंस की पालन करते हुए खुले स्कूल
धौलपुर (धर्मेन्द्र बिधौलिया )1सितम्बर।
कोरोना लॉकडाउन के बाद पिछले कई महीनों से बंद विद्यालय आज खुल गये।विद्यालय खुलने के बाद आज पहला दिन था। धौलपुर जिले के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राएं कोरोना गाइड लाइन्स की पालना करते हुए स्कूल में आये।
बाड़ी उपखण्ड के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रायें कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुये नज़र आईं।अधिकाँश छात्रायें मास्क लगाकर आयी थीं।
विद्यालय की छात्रा तनु गोयल ने बताया कि लंबे समय के बाद स्कूल खुलने पर वो उत्साहित है और कोरोना गाइड लाइन्स की पालना करते हुये स्कूल आयी है।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी छात्र – छात्रायें कोरोना गाइड लाइन्स की पालना करते हुये विद्यालय आये।
धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखण्ड का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आँगई एक ऐसा सरकारी विद्यालय है जहां पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक गुप्ता की प्रेरणा से विद्यालय के समस्त स्टाफ ने एक ड्रेस कोड लागू किया है। ड्रेस कोड लागू होने के बाद स्कूल के सभी कर्मचारी ड्रेस में आते हैं। इसमें
खास बात यह है कि समस्त स्टाफ ने स्वयं के पैसे खर्च कर ड्रेस बनवाई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक गुप्ता ने बताया कि जिले के सरकारी विद्यालयों में यही एक मात्र विद्यालय है जिसमें सभी कर्मचारी ड्रेस में आते हैं।इससे विद्यालय के छात्र – छात्राओं को भी प्रेरणा मिलती है एवं विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति माहौल पैदा होता है।
विद्यालय की छात्रा कोमल शर्मा ने बताया कि आज स्कूल खुलने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है।स्कूल आने से पहले माँ ने मास्क लगाने एवं सेनेटाइजर साथ ले जाने के लिये कहा।
का कहना है कि इससे विधार्थियों में भी पढ़ाई का माहौल पैदा होता है। विद्यालय में विज्ञान संकाय की वरिष्ठ अध्यापिका रंजीता मीणा ने बताया कि आज हम शिक्षकगण भी काफ़ी उत्साहित हैं।
पहले दिन आज विद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया और जो छात्र- छात्रा मास्क लगाकर नहीं आये थे विद्यालय में उन्हें मास्क वितरित किए गए और सेनेटाइज भी किया गया।
विद्यालय खुलने के पहले दिन विद्यार्थी काफ़ी उत्साहित नज़र आये।