जिला अनूपपुर तहसील जैतहरी में अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने मंत्री, कलेक्टर को जनपद सदस्य एवं ग्रामीणों ने की शिकायत*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने मंत्री, कलेक्टर को जनपद सदस्य एवं ग्रामीणों ने की शिकायत*
*अनूपपुर/जैतहरी से खास रिपोर्ट चंद्रभान सिंह राठौर के साथ*
जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अवैध उत्खनन जैसे मुरुम रेत कोयला के मामले को लेकर प्रदेश भर में रोक लगाने के लिए मुहिम छोड़ रखी है वही जैतहरी जनपद क्षेत्र के आसपास से गुजरने वाली तिपान केवई आलान सोन नदियों से देर रात्रि ,भोर व सुनसान क्षेत्रो में दिन के समय क्षेत्र माफियाओं द्वारा रेत मुरुम आदि का अवैध उत्खनन कर प्रदेश के राजस्व विभाग को चुना लगाया जा रहा है वही जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम चोलना के समीप गुजरने वाली सोन व केवई नदियों से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन करने को लेकर ग्राम पंचायत चोलना के समितियों के जनपद सदस्य व निवासियों द्वारा वर्तमान विधायक श्री बिसाहलाल सिंह खाद्य मंत्री, जिलाधिकारी,खनिज अधिकारी व जिले के अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायत में बताया गया है कि कुछ दलालों व बिचौलियों की मदद से आसपास के ट्रेक्टर मालिको से बिना कोई दस्तावेज व रॉयल्टी पर्ची का भुगतान किए बगैर ८००/- से लेकर १०००/- रुपये तक वसूली किया जा रहा जो मिलीभगत से बंदरबांट कर दिया जा रहा है

जिसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को होने के बाद भी कोई भी कार्यवाही अभी तक नही की गई है जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से ग्रामीण जनों ने मांग करते हुए लिखा है

अवैध उत्खनन करते हुए पाए ट्रेक्टर ट्राली को पकड़े जाने पर वाहनों चालकों व वाहन मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग
शहडोल संभाग से ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह के साथ तहसील जैतहरी से विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट




