संभागीय कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल बैठक में की महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाएं
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

संभागीय कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल बैठक में की महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाएं
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जबलपुर संभागीय कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स के साथ महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर से 18 नवम्बर तक महाकौशल विज्ञान परिषद एवं ट्रिपलआईटी डीएम द्वारा मध्यप्रदेश विज्ञान एवं औद्योगिक परिषद के सहयोग से महाकौशल विज्ञान मेला एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एंड इंफॉर्मेशन सेंटर जबलपुर में होगा।
अत: सभी कलेक्टर विज्ञान मेले में प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चित करें।
इस संबंध में प्राइवेट सेक्टर के उद्योगपतियों से बात कर उनसे भी प्रदर्शनी लगवायें।
यह स्टेट लेवल का कार्यक्रम है
अत: इसमें लापरवाही न करें। इसके लिए नोडल एजेंसी नगर निगम को बनाया गया है।
वर्चुअल मीटिंग में कमिश्नर श्री वर्मा ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा कर कहा कि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण कर अपने जिले की रैंकिंग सुधारें।
सीएम हेल्पलाईन में कटनी, पांढुर्ना और मंडला के ए ग्रेड रैंकिंग में आने पर उन्हें बधाई दी तथा शेष जिले के कलेक्टरों से कहा कि वे अपनी रैंकिंग सुधारे।
इस दौरान राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की गई और कहा कि सभी एसडीएम व तहसीलदार अपने-अपने कोर्ट में लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें।
कमिश्नर श्री वर्मा ने कहा कि विभागीय जांच, लोकायुक्त तथा शिकायतों से संबंधित प्रकरणों के प्रतिवेदन समय सीमा में भेजना सुनिश्चित करें।
भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें क्योंकि इससे विकास कार्यों को गति मिलती है। उन्होंने कहा कि संभाग के जिलों में खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में यदि कोई समस्या है तो तत्काल अवगत करायें ताकि इस दिशा में उचित कार्यवाही की जा सके।
बैठक में पीएम जनमन के सेच्युरेशन, सोलर पावर लगाने, मनरेगा व भुगतान, धान उपार्जन पंजीयन के सत्यापन कराने के साथ कहा कि नरसिंहपुर में सोयाबीन उपार्जन के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने संयुक्त संचालक शिक्षा से कहा कि छात्रवृत्ति वितरण करने में लापरवाही करने वाले प्राचार्य व संस्था प्रमुखों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
बैठक में उद्यानिकी विभाग के प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के संबंध में भी चर्चा कर इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।