*अन्न उत्सव की तैयारियों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी – कलेक्टर कलेक्टर ने ग्राम जमुई में लिया तैयारियों का जायजा*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

अन्न उत्सव की तैयारियों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी – कलेक्टर
कलेक्टर ने ग्राम जमुई में लिया तैयारियों का जायजा
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / दिन बुधवार दिनांक 04 अगस्त 2021 को जनपद पंचायत सोहागपुर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सतेन्द्र सिंह ग्राम जमुई के उचित मूल्य दुकान पहुंचकर 07 अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों की सूची एवं नाम पहले से ही तय कर लें एवं हितग्राहियों को सुविधाजनक तरीके से केंद्रों में खाद्यान्न वितरित किया जाए।
अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने कहा कि अन्न उत्सव के एक दिन पूर्व सभी हितग्राहियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान के सामने झाड़ झंकार को साफ सफाई कराकर सुव्यवस्थित बनाने के भी निर्देश दिए। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने खाद्यान्न के संबंध में उचित मूल्य दुकान संचालक अंशुल सिंह से जानकारी प्राप्त की एवं उन्हें निर्देशित किया कि उचित मूल्य दुकान बेहतर रंगाई पुताई कराकर दुकान को अन्न उत्सव हेतु तैयार किया जाए।
अवलोकन के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आर.एन. जाटव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




