*जिला के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ संपन्न*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ संपन्न*
(पढ़िए जिला उमरिया क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया . शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परियोजना कार्य एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम संबंधित प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य प्रो.संजीव शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने परियोजना संबंधित विषय का चयन अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए करें जो कि निकटतम भविष्य में लाभदायक हो।
तत्पश्चात प्रो.विमला मरावी द्वारा बताया गया कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए कैसे आत्मनिर्भर बने, तत्पश्चात प्रो. हेमलता लोक्श ने परियोजना कार्य की विस्तारपूर्वक जानकारी छात्र छात्राओं को प्रदान की। साथ ही बताया गया कि वे किस तरह अपने प्रोजेक्ट तैयार करें। कार्यक्रम की अगली कड़ी में जीतेंद्र कुमार क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रोजेक्ट तैयार करते समय किन बातों का ध्यान रखा जाए और उन में होने वाली समस्याओं से कैसे बचा जाए। कार्यक्रम का सफल संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. हेमलता लोक्श द्वारा किया गया एवं प्रो. ऋषिराज पुरवार द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया व साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की उक्त कार्यक्रम में डॉ देवेश कुमार अहिरवार डॉ संध्या कुशवाहा डॉ अरविंद शाह बरकड़े डॉ तुलसी रानी पटेल एवं समस्त नवप्रवेशित विद्यार्थी उपस्थित रहे।