जिला कटनी में पाठक शर्मा की गोलबंदी से बगावत को मिली मजबूती
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी में पाठक शर्मा की गोलबंदी से बगावत को मिली मजबूती
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
90% भाजपाई भितरघात पर बहुत संतुष्ट नजर आए सांसद वी डी शर्मा
ना किसी को मनाया ना कटनी आए बस संजू भैया की जीती हुई सीट पर घिस रहे चंदन
मध्य प्रदेश जिला कटनी में सांसद वी डी शर्मा के संसदीय क्षेत्र की केंद्रीय विधानसभा सीट मुड़वारा कटनी से विधायक संदीप जायसवाल को जब से टिकट दी गई तभी से बगावत का क्रम शुरू हो गया l संजय पाठक के किचन मेंबर माने जाने वाले विनय दीक्षित की पत्नी ज्योति दीक्षित तथा संतोष शुक्ला ने तुरंत प्रेस कांफ्रेंस करके बगावत का बिल्कुल बजा दिया l
बिगुल बजते ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उनके करीबी विधायक संजय पाठक ने इसे रोकने की जरा भी कोशिश नहीं की l उनके प्रवक्ता की तरह बागी यह सुर अलापते रहे कि हमें प्रत्याशी पसंद नहीं हम चुनाव लेड़ेंगे l वीडी शर्मा की चुप्पी से तो लगता है कि 2027 तक यदि वे इसी पद पर लदे रहे तो कटनी की टिकट दीक्षित और शुक्ला जी की पसंद के आधार पर ही देंगे और उन्हें कोई पसंद नहीं आया तो कटनी से शायद भाजपा प्रत्याशी भी न उतारे l
आज तक शर्मा ने भीतरघात से प्रत्यक्ष हानि उठा रही कटनी सीट पर ध्यान नहीं दिया अलबत्ता जीती मानी जाने वाली संजय पाठक की सीट पर बैठकर चंदन घिसने में समय व्यतीत कर रहे है l
बगियों के फॉर्म भरने तक संजय पाठक उर्फ संजू भैया और बीडी शर्मा इस भीतरघात को रोकने के लिए सामने आए हों किसी ने देखा सुना नहीं बल्कि उनकी चुप्पी ने असंतोष के पारे को नई ऊंचाइयों तक जरूर पहुंचाया l
इस बगावत का भी ज्यादा असर ना होते देख अचानक के ओबीसी से अशोक विश्वकर्मा जो कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर भी हैं उन्होंने बगावत का फार्म दाखिल कर दिया l शर्मा- पाठक की जोड़ी चुपचाप मौज लेती रही lयह अलग बात है कि सीएम शिवराज सिंह के कहने पर अशोक विश्वकर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया l
ज़ब नचनियां मीडिया से अपनी सेहराबंदी कराई पाठक ने
जैसे ही अशोक विश्वकर्मा ने नामांकन वापस लिया वैसे ही संजय पाठक के इशारे पर नाचने वाली नचनिया मीडिया ने यह फैला दिया कि संजू भैया ने यह फॉर्म वापस कराया है lजनता में इसकी भारी लहेड़ी ली गई ,
लोग कहते रहे कि संजय भैया इतने काबिल थे तो दीक्षित और शुक्ला जी के फार्म काहे नहीं लौटा पाए जो उनके बाए हाँथ का खेल था l खैर खेल तो गुगली फेंकने का है एक छोर से शर्मा जी दूसरे छोर से पाठक जी चकमा देने वाली गुगली पे गुगली फेंककर भाजपा का डंडा बजाकर रहेंगे ऐसा लोग कहते हैं l
जनता के सवाल तो कई हैं जैसे बीडी शर्मा एक बार भी आकर अपने असंतुष्ट नेताओं से क्यों नहीं मिल रहे हैं , चुनाव प्रचार से एकदम दूर हो जाने वाले पूर्व मेयर शशांक श्रीवास्तव पूर्व विधायक अलका जैन सुकीर्ति जैन वर्तमान महापौर प्रीति सूरी प्रवीण बजाज पप्पू अभिषेक ताम्रकार चुनाव कार्यालय में भी नजर नहीं आए खैर यह उन नेताओं की निजी व्यस्तता होगी लेकिन प्रदेश स्तर पर पार्टी दौड़ाने वाले शर्मा जी को चुप रहने में इतना मजा क्यों आ रहा है यह तो वाकई शोध का विषय है l बीडी शर्मा प्रचार करते हुए पाए गए
जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर के साथ बने रहे राजधानी एक्सप्रेस खबर 24