*उमरिया कलेक्टर का आदेश जारी पटवारी क्षेत्रों में करें भ्रमण सोमवार गुरूवार को अपने हल्के मे रहे उपस्थित*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*उमरिया कलेक्टर का आदेश जारी पटवारी क्षेत्रों में करें भ्रमण सोमवार गुरूवार को अपने हल्के मे रहे उपस्थित*
(पढ़िए जिला उमरिया क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया में – राजस्व न्यायालयों मे प्रकरण निराकरण शीघ्रता से किया जाए जिससे आवेदक को शीघ्र न्याय मिल सके। जिले के पटवारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करे तथा सोमवार एवं बुधवार को हल्का मे उपस्थित रहकर रियल टाईम फोटो शेयर करे। इस आशय के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार मे संपन्न राजस्व अधिकारियों की बैठक मे दिए। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, पाली एसडीएम नेहा सोनी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, एसएलआर विनयमूर्ति शर्मा एवं जफर अली , सभी तहसीलदार , नायब तहसीलदार, प्रबंधक लोक सेवा गारंटी शुभांगी मित्तल उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि नामांतरण, सीमांकन, सीएमहेल्पलाईन , प्रधानमंत्री किसान योजना, मुख्यमंत्री भू अधिकार आवास योजना, स्वामित्व योजना, डायवर्सन तथा गिरदावली का कार्य समय सीमा मे पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना मे जो लोग आपात्र पाए गए है , उनसे वसूली की कार्यवाही की जाए।
राजस्व न्यायालयो की गुणवत्ता को सुधारने हेतु रीडरोे का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्रबंधक ई गर्वनेंस को दिए।
बैठक मे जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया कि गेहूं के उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन पांच फरवरी से पांच मार्च तक किया जाना है । उन्होने राज्य शासन द्वारा पंजीयन हेतु जारी किए गए नये निर्देशों की भी जानकारी दी तथा कहा कि गिरदावली के संबंध मे जो दावे आपत्ति प्राप्त हो उनका निराकरण पंजीयन के दौरान ही कर दिया जाए।
सीएमहेल्पलाईन के प्रकरणों मे संतुष्टिपूर्वक निराकरण के जवाब फीड किए जाए । जिन राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से नही किया जा रहा है उनकी वेतन वृद्धि रोकने के प्रस्ताव भेजे जाएं।