जबलपुर की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में चलाया गया स्वच्छता अभियान
जबलपुर जिला मध्य प्रदेश

जबलपुर की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में चलाया गया स्वच्छता अभियान
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
वृद्धजनों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण.
मध्य प्रदेश संभाग जबलपुर में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पूर्व स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल एवं रानी दुर्गावती चिकित्सालय सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर सफाई अभियान चलाया गया ।
जिला अस्पताल में सीएमएचओ डा संजय मिश्रा सिविल सर्जन डा मनीष मिश्रा, आरएमओ डा नीलकमल सुहाने, डा कमलेश वर्मा, डा पंकज ग्रोवर तथा स्टाफ एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा अस्पताल परिसर और वार्डो में सफाई की गई ।
इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रात 11बजे बाजनामठ स्थित वृद्धाश्रम में एवं सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में भी 264 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया ।