*भ्रष्टाचारियों की खुली पोल,पुल बनने के बाद भी, जिंदगी और मौत से खेल कर गहरी नदी पार करने में लोग हुए मजबूर*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*भ्रष्टाचारियों की खुली पोल,पुल बनने के बाद भी, जिंदगी और मौत से खेल कर गहरी नदी पार करने में लोग हुए मजबूर*
(पढ़िए जिला अनूपपुर ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखंड जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी पहुँच मार्ग में हंसिया नाला पर बने पुल का पूर्ण रूप से निर्माण न होने से उस मार्ग से आवागमन करने वाले
ग्रामीणों को भरी बरसात में नदी में पानी का भराव होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोकनिर्माण विभाग द्वार पुल का निर्माण करवाया गया है
लेकिन दोनों तरफ से सड़क को नही जोड़ा गया भरी बरसात में ग्रामीणों को बहती हुए नदी के पानी से जान जोखिम में डाल कर दुपहिया व छोटे बड़े वाहनों से गुजरना पड़ता है
जिससे जनहानि भी हो सकती है इस मार्ग में अंजनी सहित ठोड़ीपानी, छीरपानी, पक्कूपानी, बहनाडाबर, सेमरवार, तिलवनडाँड़, खोलाड़ी आदि ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो आवागमन होता है
उसके बाबजूद भी पुल का पूरा कार्य नही किया गया है कभी भी बरसात में कोई बड़ा हादसा हो सकता है लोग नदी में पानी ज्यादा होने के बाद भी नदी को पार करते हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग करते हुए कहा इस पुल का पूर्ण रूप से निर्माण कार्य करवाया जावे जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगो को सुविधा जनक पुल से आवागमन कर सके।