Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिले भर में विभिन्न गांव में समरसता रथ यात्रा का किया गया स्वागत एवं लोगों की उभरी भीड़

रीवा जिला मध्य प्रदेश

*जिले भर में विभिन्न गांव में समरसता रथ यात्रा का किया गया स्वागत एवं लोगों की उभरी भीड़*

(पढ़िए जिला रीवा ब्यूरो चीफ गीता ओझा की रिपोर्ट)

समरसता रथ यात्रा संत रविदास के विचारों को जन-जन तक पहुंचायेगी – विधायक श्री प्रदीप पटेल

रीवा जिले में विभिन्न गांव में समरसता रथ यात्रा का किया गया स्वागत
समरसता रथ यात्रा में चरण पादुका पूजन के लिए उमड़ा जन सैलाब

प्रदेश में संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी के बड़तूमा सागर में भव्य मंदिर निर्माण व उनके विचारों को जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से 25 जुलाई से 12 अगस्त तक समरसता यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा ने आज 29 जुलाई को रीवा जिलें के हनुमना विकासखंड के पिपराही से प्रवेश किया।

जहां सिहावल जिला सीधी की टीम ने मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) एवं विधायक श्री प्रदीप पटेल के नेतृत्व में समरसता रथ की जिम्मेदारी सौंपी। बड़ी संख्या में जिले की जनता ने संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी की समरसता यात्रा का स्वागत सम्मान पुष्प वर्षा से किया। यात्रा में दर्शनार्थिगण शामिल होकर संत रविदास जी के चरण पादुका का पूजन करते हुए जय घोष किया। यात्रा के तहत जिलें के सभी ग्रामों से नदियों का जल व मिट्टी का भी कलश में संग्रहण किया गया।

हनुमना विकासखण्ड के पिपराही में समरसता यात्रा ने प्रवेश किया इसके उपरांत ग्राम तेलिया महत्मान, घोघम, लटियार, बन्ना जवाहर, शिवगढ़, प्रतापगंज, मुर्तिहा, भुअरी, हनुमना, अर्जुनपुर, ढावा तिवरियान, चरैया, सिगटी, टटिहरा, तेंदुआ बेलान, हर्दी नम्बर एक, शाहपुर होते हुए ग्राम पंचायत गौरी पहुंची जहां शासकीय कन्या हाई स्कूल परिसर में संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास समरसता एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में विधायक मऊगंज श्री पटेल ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने समाज को समरसता का संदेश दिया उनके विचार आज भी सबको प्रेरणा दे रहे हैं।

संत की वाणी और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समरसता रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का समापन 12 अगस्त को सागर में होगा जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी संत रविदास जी के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशीला रखेंगे। यह मंदिर संत रविदास की शिक्षाओं का प्रकाश पूरे विश्व में फैलायेगा। संत रविदास जी सच्चे भक्त और समाज सेवक थे। उनके विचारों से हम सबकों आज भी प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष अतिथियों ने संत रविदास जी के व्यक्तित्व, कृतित्व तथा सामाजिक समरसता का संदेश दिया, और इसे जन जन तक पहुंचाने की बात कही। कार्यक्रम उपरांत शासकीय कन्या हाई स्कूल परिसर गौरी में सामूहिक समरसता भोज का आयोजन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री प्रदीप पटेल के सहित हनुमना एवं मऊगंज क्षेत्र के लगभग पांच सौ लोगों ने भोज कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

ग्राम पंचायत गौरी से समरसता यात्रा आगे बढ़ी और राजाधौ, बरावं, ठुर्रिहा होते हुए ग्राम पंचायत पहाड़ी पहुंची, यहां पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी की समरसता यात्रा का स्वागत सम्मान पुष्प वर्षा से किया तथा लोगों ने संत रविदास जी के चरण पादुका का पूजन करते हुए जय घोष किया। यहां समरसता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जहां रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।

ग्राम पहाड़ी के उपरांत समरसता यात्रा ग्राम करह, डीहा, माड़ौ, बहुती, सुमेदाकला, पथरौड़ा, नईगढ़ी, महावीरपुर, देवगना, छोटी चमड़िया, पुरवा, बैजला, चपगवां, सेनुआ, जुड़मनिया, मांगी, गनिगवां से होती हुई देवतालाब पहुंची जहां जनसंवाद कार्यक्रम के अलावा संस्कृति विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके उपरांत देवतालाब में ही यात्रा का रात्रि विश्राम रहा।

समरसता यात्रा में शामिल रहे स्थानीय जनप्रतिनिधियों में सुरेंद्र सिंह चंदेल, सिया शरण साकेत, सुनील शुक्ला, मुद्रिका पटेल, सुरेंद्र गुप्ता, श्रीमती संतोष सिंह सिसोदिया, श्रीमती उर्मिला सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह, वंश गोपाल तिवारी, श्रीनिवास त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह परिहार जिला संयोजक सहित प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम हनुमाना एके सिंह, सीईओ हनुमाना अजय सिंह, एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी, सीईओ मऊगंज महावीर जाटव प्रमुख रूप से शामिल रहे। इसके अतिरिक्त अजय चतुर्वेदी, कपिल देव द्विवेदी, बीडी शुक्ला, गिरीश शुक्ला, शिद्धमुनी शर्मा, मदनलाल कुशवाहा, रमाशंकर त्रिपाठी, शिवशंकर श्रीवास्तव, आरिमान साकेत सहित स्वयंसेवी संस्थानो के सदस्यों तथा बड़ी संख्या में जनमानस ने सहभागिता निभाई।

समरसता यात्रा के दौरान पूरे जिले के महाविद्यालय एवं विद्यालयों में जिला स्तरीय चित्रकला / गीत / निबंध / संभाषण एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया तथा छात्रों को जनसंवाद के दौरान पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान सभी शैक्षिणिक संस्थानों में संत शिरोमणि रविदास जी पर निर्मित आडियो-विजुअल सामग्री का प्रदर्शन भी किया गया।

विकास_पर्व

Related Articles

Back to top button