झिंझरी बिलहरी की शासकीय जमीन पर कब्जा करने का सिलसिला जारी प्रशासन बनकर बैठा अंजान
कटनी जिला मध्य प्रदेश

झिंझरी बिलहरी की शासकीय जमीन पर कब्जा करने का सिलसिला जारी प्रशासन बनकर बैठा अंजान
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
शासकीय भूमि पर सरेआम हो रहा कब्जा प्रशासन को लगा रहे चूना।
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत झिंझरी बिलहरी मोड़ पर सुलभ शौचालय के बाजू में 3 दिवस के अवकाश का फायदा उठाते हुए कोई तिर्थानी नामक व्यक्ति ने गरीबों की ज़मीन के ठीक सामने तान दी सीमेंट की दीवार और स्थानीय पार्षद और नगरनिगम हवलदार देखकर भी अनदेखी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि जहां एक ओर तो प्रशासन गरीबों की बस्ती
शासकीय ज़मीन से हटवाने की कार्यवाही कर रहा है वहीं दूसरी ओर धीरे धीरे पूरे शहर की शासकीय जमीनों पर कब्जा होते जा रहा है
चूंकि ये लोग सक्षम और समृद्ध हैं इसलिए प्रशासन कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
किन्तु यदि ऐसा ही होता रहा तो शहर में एक इंच भी जगह नहीं बचेगी।
विश्राम बाबा तिराहा, इंदिरा नगर मंडी के पीछे दुर्गाचौक तलैया के बाजू में, भट्टा मोहल्ला खदान के बाजू में ऐसी सैकड़ों जगह पर लगातार कब्जा होते जा रहे है और नगर निगम गहरी नींद में सो रहा है।
जबकि तुरन्त कार्यवाही होना चाहिए जैसे कि पिछले दिनों माधवनगर स्टेशन के समीप अमीर गंज में आयुक्त के द्वारा की गई थी।