सतना जिला में पति से परेशान होकर दो मासूम बच्चों के साथ भटक रही है महिला को पुलिस प्रशासन न्याय देने में असमर्थ
सतना जिला मध्य प्रदेश

*सतना जिला में पति से परेशान होकर दो मासूम बच्चों के साथ भटक रही है महिला को पुलिस प्रशासन न्याय देने में असमर्थ*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता के साथ क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर )
मध्य प्रदेश जिला सतना तहसील नागौद अंतर्गत ग्राम मानिकपुर में रोशनी वर्मा पति मिल्लु चौधरी के द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर मारपीट करके अपने घर से निकाल दिया
गया जिससे पीड़िता रोशनी वर्मा अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चो के साथ मैहर में रह रही है चूकी रोशनी की शादी सन 2015 में मिल्लू चौधरी के साथ नागौद तहसील के ग्राम मानिकपुर में हुई थी उसके बाद मिल्लू चौधरी 2017 से रोशनी के द्वारा अपने मायके वालों से गाड़ी एवम पैसो की मांग करने लगा जिससे मायके वालों ने कुछ पैसे दिए
उसके वावजूद वह अपनी पत्नी से और ज्यादा पैसे की मांग किया जिससे पत्नी द्वारा मना करने में उसको मार पीट में उतारू हो गया और जब पीड़िता थाना नागौद में शिकायत दर्ज करवाई जिसमे आश्वासन देकर घर भेज दिया गया जब पति घर आया तो बोला तुम मेरा कुछ न कर पाओगी चाहे जहा रिपोर्ट करना है कर लो मैं पैसे से सबको खरीद लूंगा जिसके बाद पीड़िता के द्वारा अपनी रिपोर्ट एसपी ऑफिस में एवं 181 में अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिससे कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नही हुई
दरसल
बात यही खतम नही हुई मिल्लू ने एक पत्नी के होते हुए भी दूसरी शादी कर ली जिसका नाम लक्ष्मी है जब पहली पत्नी के द्वारा पति एवं घर वालो से पूछा गया तो जेठ-जेठानी ने पीड़िता के पति को बोल कर मार पीट करवाया गया जिससे रोशनी के गर्दन,चेहरे,पीठ, एवं दाहिने पैर में चोट आई है और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया
जिससे बेचारी न्याय की गुहार लगाती अपने दोनो बच्चे को लेकर सतना जिला के कोने कोने में भटक रही है बच्चों का नाम 1: सौरभ उम्र 5 वर्ष
2: साक्षी उम्र 3 वर्ष
के साथ दर दर भटक रही है और सतना जिला का पुलिस प्रशासन पीड़ित महिला को न्याय देने में असमर्थ है
एक तरफ बीजेपी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है वहीं दूसरी तरफ सतना जिला का पुलिस प्रशासन महिलाओं को न्याय देने में असमर्थ
अगली बार राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की टीम वीडियो दिखाकर सच्चाई को जल्द ही खुलासा करके आप लोगों को सामने सच्चाई लेकर आएंगी