*मैहर से मुंडन करा लौट रहा यात्रियों से भरा पिकअप पलटने से 1 युवती की मौके पर मौत 22 गंभीर रूप से घायल*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

मैहर से मुंडन करा लौट रहा यात्रियों से भरा पिकअप पलटने से 1 युवती की मौके पर मौत 22 गंभीर रूप से घायल
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/डोला
19 अक्टूबर 2021 को कोतवाली क्षेत्र के धनगवा गांव के रहने वाले पटेल समाज के व्यक्तियों द्वारा 4 बच्चों के मुंडन कराने हेतु 19 अक्टूबर को पिकअप क्रमांक MP65GA-2299 से लगभग 25 लोगों को लेकर मैहर गए रहे जहां 20 अक्टूबर को मैहर मे मुंडन कार्यक्रम कराए जाने के बाद लौटते समय कोतवाली अनूपपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्र,NH-43 में ग्राम कोदैली के समीप 21 अक्टूबर की सुबह 3:00 बजे के लगभग चालक सुनील पटेल को अचानक झपकी लगने पर पिकअप अनियंत्रित होकर रोड से धान लगे खेत में पलट गई
जिससे 16 वर्षीय युवती कीर्ति पटेल पिता कामता प्रसाद पटेल निवासी ग्राम कोदैली कोतवाली थाना अनूपपुर की अस्पताल लाने के पूर्व अंदरूनी चोट लगने से मौत हो गई वहीं पिकअप में सवार 22 व्यक्तियों जिसमें महिला,पुरुष एवं बच्चे शामिल है को चोट आने पर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है दो महिलाओं को गंभीर चोट होने पर बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय शहडोल रिफर किया गया
है घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण प्रारंभ किया वहीं डियूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा मृतिका कीर्ति पटेल के शव का पंचनामा व शव परीक्षण कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर साछियों के कथन लेकर जांच प्रारंभ की गई हैं।