*कलेक्टर ने किया गेहूं उपार्जन केंद्र छतवई का निरीक्षण ओपन कैप बनवाने के दिए निर्देश*
जिला शहडोल मध्य-प्रदेश

कलेक्टर ने किया गेहूं उपार्जन केंद्र छतवई का निरीक्षण
ओपन कैप बनवाने के दिए निर्देश
शहडोल / दिन बुधवार दिनांक 5 मई 2021 को भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने गेहूं उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी समिति छतवई का निरीक्षण किया। कलेक्टर को समिति प्रबंधक ने अवगत कराया कि अभी तक 5000 क्विंटल गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि गेहूं उपार्जन एवं परिवहन करते समय नीचे बरसाती आदि बिछाए ताकि खाद्यान्न बर्बाद ना हो।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर को निर्देशित किया कि छतवई सेवा सहकारी समिति के पीछे जो शासकीय भूमि है उसे चिन्हांकन आदि कराकर ओपन कैप बनाने का प्रस्ताव भिजवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्रों में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए साथ ही उपार्जन केंद्र में सैनिटाइजर आदि रखा जाए। उन्होंने कहा कि गेहूं विक्रय करने आए किसानों को बैठने के लिए छायादार स्थान तथा शुद्ध पेयजल एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाएं। जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, समिति प्रबंधक रघुनाथ उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।