वन विभाग अधिकारियों ने जंगल उजाड़ने में लगातार करवा रहे हैं अवैध रूप से पेड़ो की कटवाई
कटनी जिला मध्य प्रदेश

वन विभाग अधिकारियों ने जंगल उजाड़ने में लगातार करवा रहे हैं अवैध रूप से पेड़ो की कटवाई
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
वन विभाग द्वारा जंगल काटने का सिलसिला लगातार जारी है अधिकारियों की मिलीभगत।
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत तहसील बरही वन क्षेत्र के अंतर्गत बिरूहली से मचमचा बीट में सरई और साल की लकड़ी कटाई विभाग के संज्ञान में आने के बाद भी अनवरत जारी है
डी एफ ओ साहब चिर निद्रा में हैं
अधीनस्थ जिम्मेदार लगातार कमाई मे संलिप्त हैं एक बार फिर डी एफ ओ द्वारा जांच
बरही रेंज के भ्रष्ट अधिकारियों को सौंप दी जाएगी और जांच मे लीपापोती करके सारी निशानी मिटा दी जाएंगी और वरिष्ठ अधिकारी को जॉच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
बस अभी तक जब भी फंसने की बारी आई तो यही होता रहा है जबकि सारी सरकारें अपने भाषणों में चीख चीख कर पर्यावरण ओर जंगलों को बचाने की बात करतीं आ रहीं हैं।
ऐसे मामलो को उच्चाधिकारियों को गम्भीरता से लेते हुए उचित जांच करके दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।