ब्योहारी में पहली बार बड़े ही धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती एवं निकाली गई शोभायात्रा
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

ब्योहारी में पहली बार बड़े ही धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती एवं निकाली गई शोभायात्रा
(पढिए शहडोल संभागीय की ब्यूरो चीफ धीरेंद्र सिंह की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला शहडोल तहसील व्योपारी में सो यात्रा। नो जोडी no रविवार को बिहारी में छतरी समाज के नेतृत्व में ऐतिहासिक सॉरी यात्रा निकाली गई
जिसमें बग्गी में महाराणा प्रताप का छायाचित्र सुसज्जित तरीके से उसके पीछे भंगार आवाहन घूमना डे एवं आदिवासी नृत्य केसा शांति तरीके से खुली जीप में उत्साहित बचे, जिनके जिगरी पीती जॉर्ज उड़ीसा सजा के साथ-साथ ही लगाए हुए सॉरी यात्रा पर चार चांद लगा रही थे

उसके पीछे खुली जिप्सी वे सवार मुख्य अतिथि रीवा राज घराने के युवराज परम श्रद्धेय दिब्यराज सिंह जी वर्तमान विधायक सिरमौर एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार विधायक चित्रकूट एवं कुंवर कपिध्वज सिंह जी भैइया साहब ताला हाल रीवा समाज सेवी कुंवर यशवर्धन सिंह गड्डी सुहागपुर हर्ष देव सिंह जी इलाके दार साहब बुढ़वा, सूर्य प्रताप सिंह कुआं गढ़ी अनिल सिंह जी पथरेही गढ़ी, कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेश सिंह रिंकू भैया मुख रुप से उपस्थित थे
जानकारी माने तो पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा सुनियोजित तरीके से संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कौशलेंद्र सिंह जी मुन्नू वैदेही छाया भन्नी गढ़ी के नेतृत्व में हो रहा था।

रैली में लगभग 400 से अधिक चार पहिया वाहनों का काफिला था रैली में विधवा तक अलग-अलग जगह से कार्यक्रम को सुंदर बनाने के लिए
चुंगी नाका ब्योहारी से ढोल नगाड़ों के द्वारा रैली संमलित लोगों का स्वागत हुआ tvs एजेंसी द्वारा रैली का भव्य स्वागत एवं जलपान की व्यवस्था थी गई
इंजीनियर नीरज गुप्ता व अंकित गुप्ता द्वारा सौर्य यात्रा का स्वागत पुष्प गुच्छो से किया गया
तथा ठन्डे पानी एवं आइस क्रीम से स्वागत कर शक्तियों का मान बढ़ाते हुए भामाशाह की उपाधि प्राप्त किया
बनसुकली चौराहे पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कृष्ण राजन गुप्ता जी द्वारा पेयजल एवं कोल्डड्रिंक की व्यवस्था की गई एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया गया
मुस्लिम समाज लोनी समाज गुप्ता समाज एवं कई सामाजिक संगठन अपने-अपने स्तर से जगह-जगह पर सौर्य यात्रा का स्वागत करते नजर आए ।




