Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*ग्रामीणों के जीवन में आईं खुशियों लहर सुदूर तराई अंचल के घर-घर पर पहुंचा नल से जल*

सतना जिला मध्यप्रदेश

*ग्रामीणों के जीवन में आईं खुशियों लहर सुदूर तराई अंचल के घर-घर पर पहुंचा नल से जल*

(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ दीपक तोमर की रिपोर्ट)

जिला सतना 23 दिसंबर 2022/#SushasanSapatah2022 के दौरान जल जीवन मिशन अन्तर्गत घर- घर पानी पहुँचाने की मंशा के साथ सतना जिले के सुदूर तराई आँचल के ग्राम पंचायत खोही (मझगवाँ ) मे नल कनेक्शन के माध्यम से घर घर पानी पहुंचने लगा है।

61 लाख 16 हजार रुपये की लागत से निर्मित नल जल योजना से लगभग 300 परिवार वाले गांव मे 293 नल कनेक्शन से 1260 आबादी को घर घर पानी पहुचाया जा रहा हैं।

कभी दस्यू प्रभावित क्षेत्र मे गिना जाने वाले खोही गाँव मे आज सभी लोग खुश हैं कि उनके गांव मे भी अब घर- घर नल से पानी आने लगा है।

ग्राम पंचायत खोही की सरपंच श्रीमती सुखिया कोरी,उपसरपंच राजाराम पाण्डेय के साथ रामदास वर्मा,पूजा कुमारी, कलवतिया, केता वर्मा तथा करन अनुरागी सहित सभी ग्रामीणों ने घर घर पानी पहुंचने की खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan को ह्रदय से धन्यवाद दिया है।

Related Articles

Back to top button