Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला अनुपपुर कोतमा के जनपद सीईओ छीन रहे हैं गरीबों के मुंह का निवाला मनरेगा के तहत काम मजदूरों से नहीं मशीन का कर रहे हैं उपयोग और गरीब घूम रहे हैं बेरोजगार*

तहसील कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈

👉 *सीईओ की लापरवाही का भुगतान मजदूरों पर रोड़ बनाने मे हाइड्रोलिक ट्रैक्टर, जेसीबी का उपयोग* 👈

(संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर अनूपपुर)

अनूपपुर/कोतमा

👉 *प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना जनपद सीईओ की उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे बेरोजगार, मजदूरों के स्थान पर मशीनों से लिया जा रहा मनरेगा योजना अंतर्गत काम, ग्रेवल रोड बनाने में किया जा रहा है हाइड्रोलिक ट्रैक्टर एवं जेसीबी का उपयोग* 👈
👉 **रिपोर्टर संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि कलम से ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈**
👉 *अनूपपुर समाचार -* 👈

अनूपपुर/कोतमा

कोतमा जनपद पंचायत अंतर्गत कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिसमें मनरेगा का कार्य मजदूरों के जगह मशीनों के द्वारा कराया जा रहा है जोकि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत होने वाले कार्यों में किसी भी प्रकार के मशीन का प्रयोग करना मना है इस योजना को सन 2008 मैं जब पूरे देश में लागू किया गया इस योजना का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में रहने वाले ग्रामीणों को सीधे रोजगार का अवसर देना और साथ ही रोजगार देने का कार्य होता है l पर जनपद के उदासीन अधिकारियों व भ्रष्ट कर्मचारियों की वजह से ग्राम पंचायत मनमानी पर उतारू है और बेरोजगार दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज।

👉 *हो रहा मशीनों का उपयोग* 👈

जनपद पंचायत कोतमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमर्दा में हो रहे ग्रेवाल सड़क निर्माण जोकि कोटमी टोला से पथरिया पहुंच मार्ग को जोड़ता है जिसकी लागत लगभग 15 लाख रुपए है जिसमें सीधे-सीधे इस मार्ग को निर्माण करने के लिए जेसीबी के द्वारा मिट्टी की खुदाई एवं हाइड्रोलिक ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी को भरकर ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य किया गया है किस की पुष्टि हमारी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर वीडियो एवं फोटो द्वारा किया गया है। हमारी टीम द्वारा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहां इस ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्य जितने भी हुए हैं वह लगभग लगभग मशीनों के द्वारा किया गया है हमारे द्वारा जब भी इंजीनियर अग्रवाल जी को कॉल किया जाता है तो वह कभी भी मौके पर नहीं पहुंचते हैं और साथ ही सीईओ जनपद पंचायत कॉल उठाना भी मुनासिब नहीं समझते हैं चर्चाओं की माने तो मुंह बंद करने के एवज में रोजगार सहायक एवं सचिव द्वारा कमीशन के नाम पर मोटी रकम का चढ़ावा चढ़ाया जाता है फिर उसके बाद सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जाता है।

👉 *जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार* 👈

ग्रामीणों एवं जानकारों की माने तो कोतमा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत उमर्दा में हुए ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य एवं तालाब निर्माण कार्य मजदूरों के जगह जेसीबी का उपयोग कर कार्य कराया जा रहा है इतना ही नहीं यदि सड़क की गुणवत्ता की बात की जाए तो घटिया सामग्री व मनमानी की बुनियाद पर टिकी सड़क एक बारिश भी टिक जाए यह मुश्किल है फिर भी जनपद पंचायत सीईओ एवं जनपद इंजीनियरों की आंखों पर मानो धृतराष्ट्र की पट्टी बंधी हुई है।

👉 *शिकायत पर नहीं कार्यवाही* 👈

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत की गई है,मौके की वीडियो और फोटो यह बयां कर रही है कि मनरेगा के कार्य मैं मशीनों का सीधे-सीधे उपयोग कर ग्रामीणों का शोषण एवं दोहन किया जा रहा है। और निर्माण के नाम पर कोरम पूर्ति कर गुणवत्ता में हीला हवाली की जा रही है। सूत्रों की माने तो हर शिकायत के एवज में जनपद में पदस्थ इंजीनियर दुर्गेश अग्रवाल द्वारा निर्माण एजेंसी से सुविधा शुल्क लेकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।

👉 *जांच से खुलेगी पोल*👈

उच्च अधिकारी अगर संज्ञान में लेकर अगर मनरेगा के कार्यों की जांच करें तो सचिव एवं रोजगार सहायक के भ्रष्टाचार की पोल खुलकर सामने आ जाएगी। मौके की वीडियो या पुष्टि करती है कि मशीन द्वारा मनरेगा का कार्य किया जा रहा है ग्रेवल सड़क रोड निर्माण कार्य में जेसीबी एवं ट्रैक्टर का प्रयोग किया जा रहा है और अगर उच्च अधिकारी संज्ञान में लेते हुए रोल बुक एवं मजदूरों के भुगतान संबंधित दस्तावेज की अगर जांच करती है तो बहुत बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है। इतना ही नहीं जनपद एवं जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी मानो इन विकास कार्यों का निरीक्षण करना तो भूल हो चुके है।

👉 *इनका कहना है* 👈

जानकारी आप के माध्यम से संज्ञान में आई है जेसीबी से मिट्टी खुदवा सकते हैं मनरेगा के कार्य में, पर मिट्टी का फैलाव मजदूरों द्वारा किया जाना चाहिए, अगर ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी नही डलवाई जा रही है आप देखिए ओर मुझे बताइये मैं दिखवाता हूँ।

👉 *दुर्गेश अग्रवाल इंजीनियर,जनपद कोतमा* 👈

Related Articles

Back to top button