*सीएमएचओ ने किया बुढार टीकाकरण स्थल का निरीक्षण वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही न बरतें मैदानी कार्यकर्ता – सीएमएचओ*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सीएमएचओ ने किया बुढार टीकाकरण स्थल का निरीक्षण
वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही न बरतें मैदानी कार्यकर्ता – सीएमएचओ
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/16 नवंबर 2021/
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम. एस. सागर ने आज शहरी क्षेत्र बुढार वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ड्यू लिस्ट का निरीक्षण किया तथा घर घर दस्तक देकर टीकाकरण करने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दिए। उन्होंने कहा कि अगर लोग खेत खलिहान में भी हो और अपना कार्य कर रहे हैं वहां भी पहुंचकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने मैदानी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन की इंट्री में लापरवाही न बरतें तथा इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करे तथा वैक्सीनेशन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार मोबाइल यूनिट धनपुरी सहित अन्य टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण किया।