*बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र में पाया गया घायल अवस्था बाघ रेस्क्यू कर ईलाज हेतु भेजा गया*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र में पाया गया घायल अवस्था बाघ रेस्क्यू कर ईलाज हेतु भेजा गया*
(पढ़िए जिला उमरिया से ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
बाघ को रेस्क्यू कर ईलाज हेतु भेजा गया मुकुंदपुर जूं
उमरिया – बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के अंतर्गत परिक्षेत्र खितौली के बीट गढ़पुरी के कक्ष क्रमांक 369 की सीमा पर टाईगर वैली रिसोर्ट के फेंसिग के अंदर एक नर शावक घायल अवस्था में मिला जिसे फेंसिग काटकर रेस्क्यू किया गया। बाघ के पेट, पीठ, पसलियॉ एवं कान के पास गंभीर चोट के निशान पाये गये प्राथमिक तौर पर अन्य बाघ द्वारा घायल किया जाना प्रतीत होता है। रेस्क्यू के दौरान पास में ही मादा बाघ भी देखी गई है।
क्षेत्र संचालक, उप संचालक, सहायक संचालक एवं पशु चिकित्सक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उपस्थिति रहे। बाघ शावक के गंभीर रूप से घायल होने के कारण बाघ का प्राथमिक उपचार बठान रेस्क्यू केन्द्र में बाधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पशु चिकित्सक के द्वारा किया गया। बाघ के गंभीर रूप से घायल होने के कारण रेस्क्यू टीम के साथ अग्रिम उपचार हेतु मुकंन्दपुर जॅू जिला सतना के लिये रवाना किया गया।