Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रारंभ हुआ लगभग डेढ़ माह का मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान*

इन्दौर जिला मध्यप्रदेश

*प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रारंभ हुआ लगभग डेढ़ माह का मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

*शासकीय योजनाओं का लाभ देने के लिये घर-घर जाकर सर्वे का कार्य हुआ प्रारंभ।

—————
केन्द्र एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही तक समय-सीमा में पहुँचे, इसी मूल ध्येय को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आज शनिवार से विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत केन्द्र एवं राज्य की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा।

अभियान में पात्रताधारी हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। जन-कल्याण की इस प्रभावी पहल को “मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान” के रूप में 31 अक्टूबर 2022 तक चलाया जाएगा। नागरिकों को योजनाओं को लाभ पहुंचाने के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जायेगा। सर्वे के लिये इंदौर शहर में नगर निगम द्वारा सवा चार सौ से अधिक दल बनाये गये है। इसी तरह पंचायतवार भी दलों का गठन किया गया है।

इस अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति के लिये कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में विशेष कार्ययोजना तैयार कर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्तर से शिविर आयोजन तथा अन्य गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि इस अभियान का सफल और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये।

“मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान” 45 दिन तक संपूर्ण प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अनवरत चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में केन्द्र एवं राज्य सरकार की 33 फ्लैगशिप हितग्राही मूलक योजनाओं का चिन्हांकन किया गया है। अभियान के तहत सर्वे दल घर-घर जाकर पात्रताधारी हितग्राहियों को चिन्हांकित करेंगे। इसके लिये इंदौर में 425 दल बनाये गये हैं। इन दलों ने सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया है।

चयनित हितग्राहियों की जानकारी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज होगी। पोर्टल में एक पृथक मॉड्यूल तैयार कर अधिकारियों एवं नागरिकों के लिये लॉगिन क्रिएट करने की सुविधा दी गई है। योजनाओं के लाभों से वंचित चिन्हांकित हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त होने पर उन्हें अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। नागरिक स्वयं भी लॉगिन कर पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

हितग्राहियों के चयन के पश्चात प्रत्येक ग्राम पंचायत/शहरी वार्ड स्तर पर शिविर होंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्ड स्तर पर दो-दो शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों की तिथि एवं स्थान आदि के संबंध में पोर्टल पर तिथियाँ अंकित रहेंगी, जिससे कि पोर्टल पर आवेदन करने से वंचित पात्रताधारियों को शिविर में लाभान्वित किया जा सकेगा।

प्रथम शिविर में प्राप्त आवेदनों में से सत्यापन बाद जिन हितग्राहियों के आवेदन का तत्काल निराकरण कर उन्हें मौके पर ही लाभ दिया जा सकता है, ऐसे हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। शिविर में प्राप्त होने वाले अथवा शिविर के ठीक पूर्व पोर्टल पर दर्ज होने वाले नवीन आवेदनों को भी विचार में लिया जाएगा और उनका भी यथासंभव उसी दिन निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

द्वितीय शिविर ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड में उसी स्थान पर एक बार फिर लगाया जाएगा, जहाँ प्रथम शिविर आयोजित किया गया था। द्वितीय शिविर के आयोजन के दौरान प्रथम शिविर में हितलाभ देने हेतु पात्र पाए गए आवेदकों को नियमानुसार स्वीकृति पत्र/हितलाभ प्रदान किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button