*कोविड वैक्सीनेशन के लिए मिशन की तरह कार्य करें अधिकारी – कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कोविड वैक्सीनेशन के लिए मिशन की तरह कार्य करें अधिकारी – कलेक्टर
वार्डवार एवं पंचायतवार कलेक्टर ने की कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/10 सितंबर 2021/
नवागत कलेक्टर वंदना वैद्य ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन की जिले की उपलब्धि की पंचायतवार एवं वार्डवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्वास्थ्य, सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग, जनपद पंचायत, नगर पालिका, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य विभाग आपसी समन्वय एवं सहयोग से मिशन की तरह कार्य करें, जिससे जिले में 18 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो सके।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी शनिवार एवं रविवार को होने वाले वैक्सीनेशन सत्र के लिए अभी से तैयारी कर लें। वैक्सीनेशन सत्र आयोजित करने के साथ-साथ मोबाइल वैन द्वारा भी वैक्सीनेशन किया जाए। जो टीकाकरण स्थल तक नहीं आ पाते उनके घर दस्तक देकर उनका वैक्सीनेशन किया जाए।
सामूहिक प्रयासों से इस महामारी से पाया जा सकता है निजात
– कलेक्टर
कलेक्टर वैद्य ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही इस महामारी से निजात पाया जा सकता है, इसके सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त सेक्टर अधिकारी नामांकित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों को चिन्हित कर ग्राम स्तरीय टीम के सहयोग से सभी का टीकाकरण कराएं। साथ ही सभी को समझाइश दे कि टीकाकरण के साथ-साथ मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग तथा बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोना भी अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




