Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला में प्रथम चरण के मतदान वाले केन्द्रों में सकुशल पहुंचे मतदान दल/पढ़ें क्या है सच*

सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला में प्रथम चरण के मतदान वाले केन्द्रों में सकुशल पहुंचे मतदान दल/पढ़ें क्या है सच*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

जिला कलेक्टर एवं एसपी ने लिया सामग्री वितरण कार्य का जायजा

मध्य प्रदेश जिला सतना में 24 जून 2022 को राज्य निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रमानुसार 25 जून को प्रथम चरण के त्रि-स्तरीय पंचायतों के मतदान वाले सामने सतना जिले के सोहावल, उचेहरा और मझगवां विकासखंड के सभी मतदान दल विकासखंड मुख्यालय से चुनावी सामग्री प्राप्त कर शुक्रवार को सकुशल अपने-अपने मतदान केंद्रों में सायं 4 बजे तक पहुंच गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने तीनों विकासखंडों का भ्रमण कर सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों को संबोधित किया और सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दल रवानगी स्थल पर पहुंचकर मतदान दलों को निर्धारित वाहनों द्वारा गंतव्य के लिए रवाना किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव भी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता सबसे पहले शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक उचेहरा के सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मतदान दल के सदस्यों और पुलिस बल को संबोधित करते हुए शांतिपूर्ण, विधि-सम्यक, निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की हिदायत के साथ उनका उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के साथ संलग्न पुलिस बल एवं सुरक्षा जवान अपने निर्धारित मतदान दल के साथ वाहन में जाएंगे और उनके वापस लौटने तक साथ-साथ रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने सोहावल विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहावल पहुंचकर सामग्री वितरण का जायजा लिया। एसडीएम सुरेश गुप्ता और तहसीलदार बीके मिश्रा ने बताया कि सभी 316 मतदान प्रातः 10ः30 बजे तक सामग्री प्राप्त कर चुके हैं और उन्हें निर्धारित वाहनों में बिठाकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक इसके बाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगवां पहुंचे और मझगवां विकासखंड के मतदान दलों को सामग्री वितरण कार्य का निरीक्षण किया। एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि मझगवां के 326 मतदान दलों को सामग्री देकर निर्धारित वाहनों से मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने मतदान दलों की वापसी पर सामग्री जमा स्थल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी सामग्री जमा स्थल पर बरसात की संभावना के अनुरूप माकूल इंतजाम रखे जाएं। कलेक्टर को सभी एसडीएम ने बताया कि बरसात के मौसम में मतदान दलों की सुरक्षा और जहरीले कीड़े-मकोड़ों की संभावना को देखते हुए सभी ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरएस के माध्यम से मतदान दलों के सदस्यों के रात्रि विश्राम के लिए मतदान केंद्र पर तखत, खाट, दरी, गद्दा और चादर की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर कराई गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने सभी मतदान दलों को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन पूरी निष्पक्षता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद सभी मतपत्रों की गणना मतदान केंद्र पर ही की जानी है। सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। चुनाव कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी निर्भीक और निष्पक्ष रहकर अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें।

सतना जिले में प्रथम चरण के तहत 25 जून को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक विकासखंड उचेहरा, सोहावल, मझगवां की 259 ग्राम पंचायतों में 868 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा और मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना मतदान केंद्र पर ही होगी। इनमें सोहावल की 93 ग्राम पंचायतों के 316 मतदान केंद्रों, उचेहरा की 70 ग्राम पंचायतों के 226 मतदान केंद्र और मझगवां की 96 ग्राम पंचायतों के 326 मतदान केंद्रों पर मतदान मतगणना संपन्न होगी। सभी 868 मतदान केंद्रों पर मतदान दल सकुशल पहुंच गए हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए मतपत्र तथा मतपेटी के माध्यम से मतदान संपन्न होगा। मतगणना में सबसे पहले जिला पंचायत सदस्य फिर जनपद सदस्य, पंच और अंतिम क्रम में सरपंच पदों के लिए डाले गए मतपत्रों की गणना की जाएगी।

Related Articles

Back to top button