हटा में नंवाकुर संस्था एवं परामर्शदाताओं से वन टू वन पर की गई चर्चाएं
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

हटा में नंवाकुर संस्था एवं परामर्शदाताओं से वन टू वन पर की गई चर्चाएं
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू के साथ हटा पुष्पेन्द्र पाण्डे की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा के अंतर्गत उमाश्री पैलेस में संभाग समन्वयक श्री दिनेश उमरैया विकासखंड हटा में नंवाकुर संस्था एवं परामर्शदाताओं से वन टू वन चर्चा की जिसमें मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता सीएमसीएलडीपी बी एस डब्ल्यू, एवं एम एस डब्ल्यू में प्रवेश के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने पर निर्देशित किया गया
, एक पेड़ मां के नाम, सीड वॉल निर्माण कार्य योजना, बनाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु विषय रखा गया
इस अवसर पर संभाग समन्वयक जी श्री दिनेश उमरैया जिला समन्वयक श्री सुशील नामदेव ब्लॉक समन्वयक श्रीमती पुष्पा सिंह परामर्शदाता सुनील सेन,गजेंद्र साहू,नरेंद्र सिंह राजपूत,
संत नामदेव शिक्षा समिति से श्री सुरेश नामदेव, नगर विकास प्रस्फुटन समिति हटा नर्मदा माधव युवक मंडल हटा से पुष्पेन्द्र पाण्डे ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति तिगरा से श्री आनंद विश्वकर्मा, संरचना समिति से श्री कोदूलाल विश्वकर्मा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बलेह से यशवंत सोनी, सोमनाथ विश्वकर्मा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थिति रही।