हिंडोरिया सड़क हादसे में तीन लोगों घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
दमोह जिला मध्य प्रदेश

हिंडोरिया सड़क हादसे में तीन लोगों घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू के साथ तहसील हटा से पुष्पेंद्र पांडे की खास खबर)
हिंडोरिया थाना क्षेत्र की घटना, तीन की मौत की अपडेट, तीनों मृतकों की हुई शिनाख्त
मध्य प्रदेश दमोह.जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ताज पुलिया के पास एक हाईवे और दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइको में सवार करीब तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है,
मौके पर हिंडोरिया पुलिस पहुंची जहां तीनों के शव की शिनाख्ती करते हुए बताया कि मृतक कपिल अहिरवार उम्र 35 से 40 वर्ष निवासी हिंडोरिया और दूसरी बाइक में अनिमेष मिश्रा निवासी निमरमुंडा उम्र 20 वर्ष और वंश मिश्रा उम्र 16 वर्ष निवासी निमरमुंडा तौर पर शिनाख्त हुई है।
एक हाईवे गिट्टी भरकर दमोह से हिंडोरिया की ओर जा रहा था तभी ताज पुलिया के पास दो बाइक चपेट में आ जाने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और हाईवे अनियंत्रित होकर पलट गया.