कटनी के अंतर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 में पन्ना मोड़ से इंदिरा नगर तक डिवाइडर निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी के अंतर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 में पन्ना मोड़ से इंदिरा नगर तक डिवाइडर निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत
बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 में पन्ना मोड़ से इंदिरा नगर तक डिवाइडर में लगे विद्युत पोलो में रीवा के रतन सिंह ठेकेदार द्वारा दोनों तरफ लाइट में एवं प्रत्येक प्रति एक खबर में तीन रंग की लाइट तिरंगे कलर की लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है
किसके द्वारा डिवाइडेड से सटकर जमीन खोदकर विद्युत लाइन बिछाई जा रही है उसके द्वारा जो विद्युत लाइन खोजी जा रही है बहुत ही कम गहराई में विद्युत लाइन डाली जा रही है और इतना ही नहीं विद्युत लाइन के ऊपर गिट्टी सीमेंट रेट से जो कवरिंग की जा रही है
वह भी बहुत घटिया इसमें अगर कोई हादसा होता है तो इसका जवाबदारी कौन पाया जाएगा जिस हिसाब से नाली की गहराई दिया जाए उतनी नहीं दी जा रही और लाइट का कनेक्शन उसमें डाला जा रहा है मसाला भी पूरा कच्चा है जो कुछ ही महीना के पास वह पूरा निकालने की संभावना है ठेकेदार की लापरवाही बहुत से ज्यादा है तरह से की जा रही है
मात्र एक मोटरसाइकिल के टकराने से वह क्षतिग्रस्त ऐसी कितनी एक्सीडेंट का तो शुरुआत है अब पता नहीं कितने हाथ से उसमें हो जाए जिम्मेदार ठेकेदार हो जाएगी जिससे करंट फैलने का खतरा लगातार बना रहेगा आता है
मेरा नगर निगम की उच्च अधिकारियों संशोधन कि ठेकेदार से नगर निगम के कर्मचारियों को नियुक्त कर उसके देखरेख में कराया जावे क्योंकि यह लाखों रुपए का काम है और लोगों की जीवन सुरक्षा कभी मामला है अतः कर के गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए श्रीमती वंदना राज किशोर यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 1