*बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 में शासकीय जमीन पर उद्योगपतियों का कब्जा*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 में शासकीय जमीन पर उद्योगपतियों का कब्जा*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 स्थित राज पैलेस के बगल से पड़ी हुई शासकीय जमीन पर कुछ उद्योगपतियों द्वारा पीछे तरफ प्लाटिंग कार इस साल की जमीन पर रोड बनाया जा रहा है यह मेन रोड से लग ही जमीन करोड़ों की नगर निगम की संपत्ति है और इस तरह भू माफियाओं द्वारा शासकीय जमीन में कब्जा करके रोड बनाई जा रही है ताकि पीछे पड़ी इनकी जमीन प्लाटिंग करके करोड़ों रुपए कमा सके माननीय उच्च अधिकारियों से अनुरोध है
तत्काल इस दिशा में कार्यवाही करते हुए अवैध बन रही रोड को नष्ट किया जावे एवं भू माफियाओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाए शासकीय जमीन में या तो बच्चों के लिए उद्यान या बच्चों के लिए स्कूल खोली जाए श्रीमती वंदना राज किशोर यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 1। ज्योति तिवारी