विद्युत विभाग कठहा में अधिकारियों से परेशान ग्रामीण वासी कहां पीने का पानी भी नहीं हो रहा नसीब
तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

विद्युत विभाग कठहा में अधिकारियों से परेशान ग्रामीण वासी कहां पीने का पानी भी नहीं हो रहा नसीब
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना/मैहर तहसील अमरपाटन के अंतर्गत विद्युत विभाग कठहा में जेई जब से कार्यभार संभाले हैं जब से ग्रामीण वासियों के नसीब में नल जल योजना के तहत मिलने वाला पानी भी पीने के लिए नहीं हो रहा नसीब लोगों को समस्या ही समस्याएं आज दिन बनी रहती है और कभी कॉल करो तो रिसीव नहीं होता
विद्युत विभाग कठहा में जेई के द्वारा खुलेआम लापरवाही सूत्रों के द्वारा जानकारी में बताया गया कि जब से कठहा विद्युत विभाग में जेई आए हुए हैं जब से आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ
चाहे गर्मी का मौसम हो या ठंडी मौसम हो या फिर चाहे बरसात का मौसम हो एक-एक घंटे में आधा-आधा घंटे में लाइट टिप मारेगी ही मारेगी
यदि फोन किया जाए तो कोई जवाब नहीं मिलता है कॉल रिसीव ही नहीं होता
विद्युत विभाग कठहा के जेई साहब पत्रकारों का भी फोन रिसीव करना उचित नहीं समझ रहे हैं
क्योंकि उनको पता है पत्रकार क्या करेगा ज्यादा से ज्यादा खबर चलेगा
क्योंकि खबर चलाने से कोई फर्क तो पड़ता ही नहीं है
ना ही जिला स्तर विद्युत विभाग के उच्च-अधिकारियो के द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है वही खबरों को सीधा अनदेखा कर देते हैं
अमरपाटन विधानसभा के अंतर्गत यदि मान जाए तो राजनीति के कारण ग्रामीण वासी समस्याओं का सामना करते हैं क्योंकि जो ही नेता बनता है
वही अपने लोगों को लेकर आता है वही अपने लोगों से ही अत्याचार करवाता रहता है
ऊपर बैठे हुए अधिकारियों को अपनी राजनीति के दम पर कार्यवाही नहीं करने देते हैं और अधिकारी राजनीति का फायदा भी उठा लेते हैं
अब जनता जनार्दन के समझ में यह नहीं आता कि प्रशासन विद्युत विभाग की अधिकारियों को जो तनख्वाह देती है वह ग्रामीण-वासियों सुविधा देने के लिए देती है
या फिर ग्रामीण वासियों को परेशान करने के लिए तनख्वाह देती है
दूसरी बात जनता जनार्दन राजनीतिक नेताओं को वोट देते है तो जीतने बाद वहीं राजनीतिक नेता वही वोट देने वाली जनता को परेशान करने के सिवाय कुछ नहीं करता सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें जरूर करेंगे और करेंगे कुछ नहीं