पूर्व सीएम साहब की महा पंचायत में भंडारे की खिचड़ी की तरह बंट रहा है बजट का प्रसाद
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

पूर्व सीएम साहब की महा पंचायत में भंडारे की खिचड़ी की तरह बंट रहा है बजट का प्रसाद
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत मैहर/सतना/रामनगर उम्मीदों के चिराग ,आशाएं आबाद ज्ञापन,विज्ञापन,निवेदन, आवेदन,प्रतिवेदन,निर्देश,सब कुछ दिख रहे किनारे,,लाखो अतिथि शिक्षक बेसहारे व बेचारे पूर्व सीएम साहब की महा पंचायत भंडारे की खिचड़ी की तरह बंट रहा बजट का प्रसाद, फिर कैसे लगे मोहन भोग—-??,निराश,हताश होकर भी नई जोश उमंगों के साथ अब अतिथि शिक्षकों इकट्ठे होकर,जिम्मेवारो जबाबदारो की डयोढियो में फिर से मत्था रगड़ने लगे है,
जिसके तहत असमय ही,शिक्षा विभाग जिएफएमएस में अग्रीमेंट के तहत सेवा से पृथक कर,बिना मानदेय के ही शिक्षित बेरोजगार बना कर श्रम नियमो में चार चांद लगा रहे है,
जब प्रदेश के अतिथि अमले को भूखा प्यासा अतृप्त रख कर उसे साम,दाम, दण्ड, भेद,व नीति के तहत,मोहन भोग लगाकर ईश्वर की आरती करके विद्वानों अतिथियों को विलुप्त ,कर नई शिक्षा नीति का डंका पीपल की छाया में बज रहा है
आज पुनः रामनगर अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति ,सैकड़ो साथीअतिथि शिक्षकों /शिक्षिकाओं के साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी रामनगर कार्यालय में सम्बन्धित विभाग के आला,अफसरों ,सीएम, साहब व सचिव के नाम ,स्मरण पत्र सौप कर,इन्हें समय से मानदेय देकर,इनके लिए भी नीति नियमो को संसोधित कर ,समायोजन का रास्ता तैयार करने की मांग की,इनकी मान ,सम्मान के लिए दशकों से सेवा रतो को प्राथमिकता क्रम में रख इन्हें भी
बीमा,पीएफ,फंड,महगाई, पेंशन में हकदारी दे,,निजी के जिस राग में सरकारी शिक्षा को तहस नहश करने के प्रकल्प ने गुणवत्ता व उत्कृष्टता के आदर्श मानदंडों को खत्म कर दिया है,
देश प्रदेश की विकास की रीढ़ शिक्षा-दीक्षा,को खत्म कर,साक्षरता बढ़ाकर डॉक्टरेट,व मानद उपाधियां,लेकर स्मृति चिन्हों का बाजार लगाकर,प्रशंशा पत्रों का ढेर रख कर,कोरोना के लक्षणों की विवेचना कर राम राज की दुहाई देने से देश प्रदेश में मुद्रा का आकार नही बढ़ने वाला,गौ,,गुरुओं,पंडितों,ब्राह्मणों,व सत्य,सनातन ,का नाम लेकर आदर्श मानदंडों से छेड़छाड़ , ,न्याय धर्म से विमुख होकर राज दण्ड की व्यख्या करने से विकास का सुदर्शन चक्र नही फिरने वाला,तहसील स्तर से लेकर
जिला,सम्भाग व प्रदेश स्तर की एसी ऑफिसों से ऑन लाइन डाइरेक्शन या आर्डर, देने वाले अगर देश प्रदेश को सबल,शसक्त,मजबूत,शिक्षित-दीक्षित,संतुलित व सुलझे नागरिक देना चाहते है तो
अपने अतिथि वर्ग, जन स्वास्थ्य रक्षकों,आशाओं,का सम्मान कायम रखे,,न्यायालय को भी मान दे,अनुभव,वरिष्ठता पर विचार कर कोई भी,,राष्ट्र/प्रदेश की सामग्रियों की टुकड़ो-टुकड़ो में नीलामी करके,लीज,पट्टे, या निजीकरण करके कोई भी राष्ट्र या कुनबा विश्व गुरु तो क्या दुनिया का चेला भी बनने के लायक नही होता,इतिहास गवाह है
आज,भी बड़े-बड़े भव्य ऐतिहासिक महलों में उल्लू ,बोलते है ,चमगादड़ लटकते है,एक दिया जलाने वाला भी नही बचा खानदान में,यह गौ,ब्राह्मणों,जीव जंतुओं,ब्राह्मणों,साधु,सन्तो, पंडितों,गुरुओं,सहित सत्य,न्याय,धर्म के आदर्श मानदंडों की अवहेलना का परिणाम है,जिसके चलते आज झोपड़ी में भी श्री राम का दिया जलता है ,वही महलों ,इमारतों,व गली कूंचों में भी जय सीता राम के नाम लाखो करोड़ो लोग दिवाली मनाते है
अगर शासन,सत्ता धारी संज्ञान लेकर,इनके संरक्षण,सम्वर्धन का सम्मिलित प्रयास करे तो शायद ही यह कौम भी विलुप्त होने से बच जाए,,,!!और सत्ता-सरकार की गरिमा भी कायम रहे,,,शेष जाने डीएम,,सीएम,,,या,,पीएम,, या उनके सीएस/पीएस/या विभाग के आला-हाकिम!!7898080021✍🏾अतिथि शिक्षक संघ द्वारा जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन*
*मैहर/रामनगर* अतिथि शिक्षक संघ द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से हटाए गए अतिथि शिक्षकों को वापिस रखे जाने को लेकर जिला दंडाधिकारी मैहर को ज्ञापन सौपा गया
जिसमे मोहन प्रसाद पांडे ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर, विष्णु दत्त शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष,शिवप्रताप सिंगरहा ब्लॉक सचिव रामनगर,राजेश पटेल उपा अध्यक्ष, आकांक्षा सोनी महिला उपा-अध्यक्ष,अमृता पटेल,रजनीश पटेल, राजा भैया पटेल सह सचिव, विजय कुशवाहा, मनोज कुशवाहा,पुष्पेन्द्र प्रजापति, रमेश प्रजापति, पप्पू सिंगरहा, पूनम विश्व,रेखा पटेल, मजूला दुबे, रामप्रकाश कोल, स्वामीदीन यादव, राकेश सिंह,पुष्पेन्द्र त्रिपाठी,रामकिशोर साकेत, प्रशांत शर्मा, प्रभुदीन सोनी, सतीश प्रजापति, अजय साकेत, जय नारायण दुवेदी, जितेन्द्र पांडे,रामजी कुशवाहा,मिथलेश पटेल, भगवान दीन कुशवाहा,रश्मी मिश्रा, राजकुमार वर्मा,सूरज शर्मा, सोम सिंह आदि सैकड़ो लोग शामिल थे