*डाकघर के पोस्ट मास्टर सुरेंद्र कुमार मार्को को 8 लाख रुपए गबन के मामले में किया गया निलंबित*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

8 लाख के गबन के मामले में डाक घर का पोस्ट मास्टर निलंबित
अनूपपुर/चंद्रभान सिंह राठौर
पोस्ट मास्टर सुरेंद्र कुमार मार्को को आर्थिक अनिमितता करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है या निलंबन बीते शनिवार को किया गया है। इनकी शिकायते और कई मामलों में भी हो चुकी थी।
सूत्रों के अनुसार अनूपपुर डाक घर मे पदस्थ पोस्ट मास्टर सुरेन्द्र कुमार मार्को के द्वारा पोस्ट ऑफिस में रखी तिजोरी में ऑडिट के दौरान रकम कम पाई गई जिसके बाद संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सुरेंद्र कुमार मार्को को निलंबित कर दिया गया है।
जिसके चलते आज पोस्ट ऑफिस में रजिस्ट्री हुआ बचत खाता संचालन के काउंटर भी काफी समय तक बंद रहे। हैरानी इस बात की है कि सुरेंद्र कुमार मार्को पर इसके पहले भी निलंबन की कार्यवाही होने के
बावजूद दोबारा उन्हें पदस्थापना फिर से दे दी गई हैं
जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार मार्को पर चार बार पहले भी निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है
लेकिन विभागीय मिलीभगत के चलते सुरेंद्र कुमार मार्को आम जनता की गाढ़ी कमाई यूं ही चपत करते आए हैं और हवाला करने के बाद भी पोस्ट मास्टर के पद पर निलंबन होने के बाद भी बदस्तूर सेवा देते आ रहे हैं
ऐसे में अब इस बार फिर सुरेन्द्र कुमार मार्को पर 8 लाख गमन करने का आरोप लगा है
वही उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है ऐसे में अब देखना होगा कि पोस्ट मास्टर मार्को के खिलाफ और क्या सख्त कदम शहडोल डाक विभाग के अधिकारी उठाते हैं।