जनकपुर से जिला मुख्यालय तक अधिकारियों की लापरवाही से बनी हुई सड़क बन रही है लोगों की मौत का कारण
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जनकपुर से जिला मुख्यालय तक अधिकारियों की लापरवाही से बनी हुई सड़क बन रही है लोगों की मौत का कारण
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
जनकपुर/एमसीबी:
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक की मुख्य सड़क इन दिनों अपनी जर्जर हालत के कारण सुर्खियों में है। सड़क की रिपेयरिंग के नाम पर सिर्फ लिपा-पोती का खेल चल रहा है,
जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही साफ दिखाई देती है। सड़क के दोनों ओर की पटरी पर जहां मुरूम डाला जाना चाहिए था, वहां मनमाने तरीके से रेता-मिट्टी डालकर कार्य को पूरा दिखा दिया गया है।

यह लापरवाही न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि आम जनता की जान जोखिम में डालने के समान है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे बनी पटरियों में रेता-मिट्टी डालने से वाहन फिसलने का खतरा काफी बढ़ गया है।

बारिश के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। जनकपुर से जिला मुख्यालय तक यात्रा करने वाले आम लोगों, स्कूली बच्चों, मरीजों और व्यापारियों को हर दिन जोखिम उठाते हुए इस मार्ग से गुजरना पड़ता है।
हैरानी की बात तो यह है कि जब उच्च अधिकारी स्वयं जनकपुर पहुंचते हैं, तब भी उन्हें यह खतरनाक स्थिति नजर नहीं आती। ऐसा लगता है कि शासन-प्रशासन ने आंखें बंद कर ली हैं और आम नागरिकों की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है।
लोगों का आरोप है कि लापरवाही और मिलीभगत के कारण घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क कुछ ही समय में फिर से खराब हो जाती है।
यह स्थिति स्पष्ट रूप से बताती है कि सरकार और संबंधित विभाग सिर्फ कागजी कार्यवाही तक सीमित हैं। सड़क की वास्तविक स्थिति और लोगों की परेशानी से मानो किसी को कोई सरोकार नहीं है।

यह सड़क आम जनता के लिए सुविधाजनक रास्ता बनने के बजाय ‘मौत की राह’ साबित हो रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण मुरूम डालकर पटरियों को दुरुस्त किया जाए और सड़क की वास्तविक मरम्मत कराई जाए।
यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी दुर्घटना की पूरी संभावना बनी हुई है।




