*गांधी चौराहा में कलेक्टर ने रोको टोको अभियान के तहत आकाश मोबाइल को सील करने के दिए निर्देष*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

गांधी चैराहा में कलेक्टर ने रोको टोको अभियान के तहत आकाश मोबाइल को सील करने के दिए निर्देष
मास्क ना लगा नियम का पालन ना करने से दुकान हुवा सील
संभाग शहडोल से चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट
शहडोल / शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सत्येंद्र सिंह ने कल बुधवार के सांय 7 बजे स्थानीय गांधी चैराहे में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आकाश मोबाइल सेंटर मे बिना मास्क लगाए दुकान के मालिक एवं अन्य ग्रहको के पाए जाने पर दुकान सील करने के निर्देष दिए।
गड्ढे भरवाने के साथ फुटपाथ पर दुकान ना लगाने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान मौके पर बीन्द्र हाउस के सामने खतरनाक गढडे को भरवाने के निर्देष दुकानदार को देते हुए अन्य दुकानदारो से फुटपाथ पर किये गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने एवं दुकान के अंदर ही सामग्री रखकर विक्रय करने के निर्देष देते हुए उन्होने कहा कि भविष्य में यदि किसी दुकानदार द्वारा फुटपाथ पर सामग्री विखराकर रखी पाई जाएगी तो उनकी सामग्री जप्त करते हुए कडी कार्यवाही की जाएगी तथा चालानी कार्यवाही भी होगी। जिसके लिए संबंधी दुकान मालिक स्वयं जिम्मेदार होगे।
मास्क वितरण कर दी समझाईस
कलेक्टर ने गांधी चैराहे में लगभग आधे घंटे रूककर आने जाने वाले लोगो को आवश्यक रूप से मास्क लगाने की समझाईस दी तथा बिना मास्क वाले व्यक्तियो को मास्क वितरित कराकर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव एवं आवश्यक सावधानियां बरतने की भी सलाह देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की समझाईस दी।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेन्द्र मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक व्ही.डी. पाण्डेय, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, नगर निरीक्षक कोतवाली राजेस चंद्र मिश्रा, नायब तहसीलदार अभयानंद शर्मा, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास आनंद अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।