*नवनिर्मित नगर परिषद बकहो में कल दिनांक की शाम को पुलवामा में शहीद जवानों की शहादत में राष्ट्रभक्त हिंदू युवाओं ने कैंडल मार्च की यात्रा निकालकर शहीद हुए जवानों की पुण्यतिथि पर कैंडल मार्च ओपियम नगर में निकाली।*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

*शहीदों की शहादत में बकहो नगर में निकली कैंडल मार्च की यात्रा*
*संभाग – शहडोल से देखिए चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट*
नवनिर्मित नगर परिषद बकहो में कल दिनांक की शाम को पुलवामा में शहीद जवानों की शहादत में राष्ट्रभक्त हिंदू युवाओं ने कैंडल मार्च की यात्रा निकालकर शहीद हुए जवानों की पुण्यतिथि पर कैंडल मार्च ओपियम नगर में निकाली।*
शहडोल जिले के opm अमलाई के राष्ट्रभक्त युवा जो कि देश की सेवा करने वाले युवाओं की टोली में आज से 2 वर्ष पहले पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत को सलाम करते हुए कैंडल मार्च निकाला यह कैंडल मार्च opm क्लब मैदान से होते हुए कोतमा E,S,I चौक पानी टंकी स्टेट बैंक रोड होते हुए खाटू श्याम मंदिर शंकर मंदिर हनुमान मंदिर होते हुए क्लब मैदान पहुंचकर 2 मिनट का मौन रखा और देशभक्ति के नारे लगाए।
आज के नवयुवक के अंदर देशभक्ति का जज्बा रखने वाले युवाओं को कोटि-कोटि नमन जिन्होंने पुलवामा में शहीद जवानों के याद में जगह जगह से कैंडल यात्रा निकाली हिंदू युवाओं के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है जिन्होंने फौजी भाइयों की याद में यह कार्यक्रम रखा और नारे भी लगाए जवान शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए।
शहडोल संभाग से ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट




