जिला कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ की सख्त कार्यवाही
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ की सख्त कार्यवाही
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
(‘दिनांक -18.01.2025)
थाना एन.के.जे. जिला कटनी
मध्य प्रदेश जिला कटनी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के कुशल निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी तथा नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना एन.के.जे प्रभारी को मिली बड़ी सफलता।
पटना विवरण- दिनांक 17.01.2025 को थाना प्रभारी एन. के.जे. के आदेशानुसार सउनि केवल उईके, प्र०आर० 190 प्रहलाद सैयाम, आर. 324 अर्पित पटेल, 504 विजय राणा, आर. 499 जयंत कोरी के जुहला वायपास वाहन चेकिंग कर रहे थे। दौरान वाहन चैकिंग के जुहला ब्रिज के पास एक सफेद रंग की कार मारूती स्विफ्ट कार कटनी तरफ से आई और पुलिस को देखकर तेजी से जुहला विज की तरफ भागी तब संदेह होने पर कार को हमराह स्टाफ की मदद से थाना मोवाइल से पीछा किया जो मारूती स्विफ्ट डिजायर कार झाड़ से टकरा गई
जिसे तत्काल घेरा बंदी कर कार के ड्रायवर व पीछे बैठे व्यक्ति से तेजी को भागने का कारण पूछताछ करने पर संतोश जनक उत्तर नहीं मिला।
कार को चैक करने पर डिग्गी से तीक्ष्ण गंध आई जिस पर संदेह होने के कारण डिग्गी के कवर को हटाकर देखने पर गाड़ी की डिग्गी में स्टेपनी रखने की जगह पर कुछ पैकेट मिले उक्त दोनो व्यक्ति से पैकेट के संबंध में पूछने पर दोनो व्यक्तियों द्वारा पैकेट में गांजा होना बताया।
जो गाड़ी को पुनः सघनता से चैक करने पर तीनो दरवाजो के प्लास्टिक के कवर हटाकर देखने पर दरवाजों के खाली जगहों पर भी ब्राउन टेप में लिपटे पैकेट मिले एवं और संघनता से वाहन की जाँच एवं आरोपियों से पूछताछ करने पर सीट और कार की डिग्गी में गुप्त चैम्बर का होना बताया गुप्त चेम्बर को पीछे की सीट हटाकर देखने पर उसके अंदर पैकेट मिले एवं सीट एवं कार जिनमें उक्त आरोपियो के द्वारा मादक पदार्थ गांजा होना बताया।
सभी पैकिटो को निकलवाकर गिनने पर 74 छोटे बड़े पैकेट मिले अवैध मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 71 किलो 400 ग्राम कीमती लगभग 10 लाख 71 हजार रू. एवं एक मारूती स्विफ्ट डिजायर कार कं. MP20CB1254 कीमती लगभग 8 लाख रूपये जप्त किया गया।
थाना एन. के.जे. कटनी में आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में आरोपियों से पृथक से पूछताछ की जा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
आरोपीगण
(1) मोहम्मद ताहिर पिता भोख मुन्ना उम्र 46 साल निवासी सुयाताल मुजावर मोहल्ला थाना गढ़ा जिला जबलपुर (म.प्र.)
(2) नूर अली उर्फ नूरूलेन अली पिता दिल तार अहमद् उम्र 18 साल निवासी मंडी मदार टेकरी मुज्जी किराना स्टोर के पास थाना हनुमान ताल जिला जबलपुर (म.प्र.)
जप्त मशरूका –
(1) 71 किलो 400 ग्राम कीमत 10 लाख 71 हजार रू.
(2) एक मारूती स्विफ्ट डिजायर कार कीमती 08 लाख रूपये
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी उप.निरी. नीरज दुबे, सउनि केवल उईके, सउनि सहपाल परतेती प्र०आर० 190 प्रहलाद सैयाम, प्र०आर० 278 आरिफ हुसैन आर० 324 अर्पित पटेल, आर. 504 विजय राणा, आर. 499 जयंत कोरी, आर. 297 सुजीत रजक, प्र०आर. प्रशांत विश्वकर्मा