कटनी अनाज मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाएं बनी चिंता का विषय छनाई कार्य से वंचित
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी अनाज मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाएं बनी चिंता का विषय
छनाई कार्य से वंचित
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में महिलाओं का सचिव कार्यालय के सामने प्रदर्शन, सुरक्षा के बावजूद मंडी में हो रही चोरी और असामाजिक गतिविधियाँ
मध्यप्रदेश की प्रमुख अनाज मंडियों में शामिल कटनी अनाज मंडी इस समय अनेक समस्याओं से जूझ रही है। लगभग 70 एकड़ क्षेत्र में फैली इस मंडी की सुरक्षा में तैनात 32 सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति के बावजूद अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है।

गुरुवार को मंडी में छनाई का कार्य करने वाली दर्जनों महिला मजदूरों ने मंडी सचिव कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि मंडी में पूर्व से जारी छनाई का कार्य उन्हें नहीं दिया जा रहा है
जिससे वे पूरी तरह बेरोजगार हो गई हैं। उन्होंने मांग की कि पूर्व की तरह उन्हें काम दिया जाए ताकि उनके परिवार का भरण-पोषण सुचारु रूप से हो सके।
इसके अतिरिक्त, सूत्रों के अनुसार, मंडी परिसर में शाम के समय और छुट्टियों के दौरान असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ जाती है। शराबियों और जुआरियों का मंडी परिसर में जमावड़ा आम हो चला है।

मंडी के भीतर आवारा पशु खुलेआम विचरण करते नजर आते हैं, जिससे माल ढुलाई एवं दैनिक कार्य प्रभावित होते हैं।
सबसे गंभीर समस्या अनाज चोरी की है, जो लगातार बढ़ रही है। रात के समय गुप्त रास्तों से मंडी परिसर में प्रवेश कर चोर अनाज चुरा ले जाते हैं।

हाल ही में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में भी चोरों की गतिविधियाँ साफ देखी जा सकती हैं।
स्थानीय प्रशासन और मंडी प्रबंधन को चाहिए कि वे मंडी की सुरक्षा और व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कदम उठाएं
ताकि व्यापारी, मजदूर और किसान सभी सुरक्षित एवं व्यवस्थित वातावरण में अपने कार्य कर सकें।




